सार

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक पाकिस्तानी टीवी शो पर पाक पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को बेइज्जत होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने शो से इस्तीफा दे दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ टी20 वर्ल्ड कर 2021 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर कई पाकिस्तानी खिलाड़ी आलोचना का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में, पाकिस्तान के एक पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को न्यूजीलैंड के खिलाफ (Pakistan vs New Zealand) मैच के बाद पाकिस्तान के न्यूज चैनल पीटीवी पर शो में बेइज्जत होना पड़ा। दरअसल, इस शो में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी शामिल थे। इस दौरान शो के बीच में ही प्रोगाम की एंकर ने शोएब अख्तर को अपमानित कर दिया।

गेम ऑन के नाम से पाकिस्तानी न्यूज चैनल पीटीवी चलाए जा रहे इस शो को वीडिया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मैच के बारे में चर्चा के दौरान अख्तर ने पाकिस्तान के दो गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस राउफ की तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स की टीम से ये दोनों सामने आए। इसपर शो के होस्ट नौमान नियाज ने अख्तर को टोकते हुए कहा कि 'शाहीन पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए खेले हैं।' इसी बीच शोएब जबाव देते है कि 'मैं हैरिस राउफ की बात कर रहा हूं।' अख्तर ने जिस अंदाज में यह बात कही वो एंकर को पसंद नहीं आई और उन्होंने शोएब अख्तर को ये तक कह दिया कि, 'आप थोड़े असभ्य तरीके से बात कर रहे हैं। मैं यह कहना तो नहीं चाहता लेकिन आपको अगर ओवरस्मार्ट बनना है तो आप इस शो से जा सकते हैं। मैं आपसे ये बात ऑन एयर कह रहा हूं।'

इतना सुनते ही शोएब अख्तर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने लाइव ही अपना इस्तीफा सौंप दिया। शोएब ने कहा कि मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया है, वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इसके बाद शोएब अख्तर लाइव टीवी पर शो छोड़कर चले गए।

इस घटना के बाद शोएब अख्तर ने अपना एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है और कहा कि नेशनल टीवी पर उन्होंने नेशनल स्टार को अपमानित किया। उन्होंने 2 मिनिट 20 सेकेंड के वीडियो में कहा कि, 'मैंने डॉ. नौमान से माफी मांगने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। विदेशी खिलाड़ियों के सामने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया, जो मेरे लिए काफी बुरा था। मैं एक नेशनल स्टार हूं, लेकिन जिस तरह से कहा गया वो पूरी तरह से गलत था। शोएब अख्तर ने कहा कि विवियन रिचर्ड्स और डेविड गोवर के सामने मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया था, जो बिल्कुल ठीक नहीं है।'

इस मैच की बात की जाए तो, मंगलवार को टी 20 वर्ल्ड कप के 19वें मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) को 5 विकेट से हराकर दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी और हैरिस राउफ शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 134 रनों पर रोक दिया। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। इस जीत के साथ पाक टीम सेमीफाइनल के एक कदम और आगे पहुंच गई है।

ये भी पढे़ं- 'नमाज' वाले बयान पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया यू टर्न, कहा- गुस्से में आकर मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई

अदाओं में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती है इरफान पठान की बेगम, देखें नकाब के पीछे का खूबसूरत चेहरा

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, तो भज्जी पाजी ने इस तरह दिया करारा जवाब