T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने बुधवार को अपनी 'नमाज' टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि 'सच में गलती हो गई।'

स्पोर्ट्स डेस्क : 'हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी' जैसे टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनुस (Waqar Younis) ने अब अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान (Rizwan) के मैदान पर नमाज पढ़ने को उन्होंने सबसे अच्छा लम्हा बताते हुए एक तंज कसा था। जिसके लिए बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर सभी फैन से माफी मांगी।

Scroll to load tweet…

मंगलवार देर रात को शेयर किए गए इस ट्वीट में वकार यूनुस ने लिखा कि 'आवेश में आकर मैंने ऐसी बात कह दी, मैंने ऐसा कुछ कहा, जो मेरा कहने का मतलब नहीं था, जिससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मेरा ऐसा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में गलती हो गई। खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ता है।'

बता दें कि रविवार भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान उन्होंने एक शो में कहा था कि 'मैच के बारे में सबसे संतोषजनक बात, उनकी बल्लेबाजी से भी ज्यादा, रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज अदा करते देखना था।' उनके इस कमेंट के बाद उनकी काफी आलोचना भी की गई थी। उन्हीं के साथी खिलाड़ी और पीसीबी चीफ रमीज राजा ने #alwaysbitter (हमेशा कड़वा) #alwaysnegative (हमेशा नकारात्मक) जैसे टैग का प्रयोग कर लिखा था कि 'जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ। मैं अपने अनुभव से बता सकता हूं कि एक आदमी जो अपने देश की भाषाओं और शहरों के बारे में नस्लवादी है, वह आसानी से धार्मिक मतभेदों के बारे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी कर सकता है।' 

Scroll to load tweet…

इतना ही नहीं वकार यूनुस के इस कमेंट को लेकर भारत के स्टार कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा था, 'मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वकार इसके लिए माफी मांगेंगे, हमें क्रिकेट जगत को जोड़ना है, ना कि धर्म के आधार पर इसको बांटना है।' वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने यूनुस के पोस्ट की आलोचना करते हुए उन्हें बेशर्म बताते हुए कहा था कि 'यह टिप्पणी जिहादी मानसिकता को दूसरे स्तर पर ले जाती है।'

Scroll to load tweet…

खैर, ऐसा लगता है कि वकार यूनुस ने स्थिति की गंभीरता को समझ लिया है और माफी मांग ली है। भारत-पाकिस्तान मैच की बात की जाए तो, पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने रविवार को शानदार प्रदर्शन किया और दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। रिजवान (79 *) और बाबर (68 *) की पारी खेलते हुए बिना विकेट खोए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। इसके बाद मंगलवार को भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया है। 

ये भी पढे़ं- T20 World Cup: स्टेडियम में इस तरह बेटे संग अपने पति को चीयर करने पहुंची भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, तो भज्जी पाजी ने इस तरह दिया करारा जवाब

अदाओं में बड़ी-बड़ी हीरोइन को मात देती हैं इरफान की पठान की बेगम, देखें नकाब के पीछे का खूबसूरत चेहरा