- Home
- Sports
- Cricket
- पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, तो भज्जी पाजी ने इस तरह दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, तो भज्जी पाजी ने इस तरह दिया करारा जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह को ट्विटर पर टैग कर तंज कसा। जिसे देख हरभजन सिंह से रहा नहीं गया और उन्होंने भी आमिर को जमकर लताड़ा।
दरअसल, आमिर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सभी को हैलो, मैं जानना चाह रहा था कि हरभजन पाजी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा?
दिन का अंत यह क्रिकेट का खेल है।'
आमिर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने 19 जून 2010 को दांबुला में खेल गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया और लिखा कि, 'अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा...'
हालांकि, ट्विटर पर आमिर और हरभजन के बीच तानों का ये दौर यहीं नहीं रुका। भज्जी पाजी के कमेंट के बाद आमिर ने एक ट्वीट कर वीडियो शेयर किय और लिखा कि, 'मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह, आपकी बॉलिंग देख रहा था। जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके 4 बॉल पे 4 छक्के मारे थे। क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया।'
इसके बाद भज्जी पाजी भड़क गए और उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था ?? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके अन्य समर्थकों पर शर्म आती है।' इसके बाद फिर से मोहम्मद आमिर ने लिखा, 'भागो भागो लाला आया।''
हरभजन सिंह ने अपने आखिरी ट्वीट पर आमिर को टैग कर उन्हें वो वैकया याद दिलाया, जिसने उन्हें क्रिकेट से ही बैन करवा दिया था। मोहम्मद आमिर के मैच फिक्सिंग के दौरान की फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'आमीर आप जैसे लोगों के लिए केवल पैसा पैसा पैसा पैसा .. ना इज्जत न कुछ और सिर्फ पैसा..बताओगे नहीं अपने देश वालों को और समर्थकों को कितना मिला था.. जाओ मुझे लगता है कि इस खेल का अपमान करने और आप जैसे मूर्ख लोगों से बात करना ही बुरा है।'
हरभजन के इस ट्वीट को देख आमीर ने उन्हें अपशब्द तक कह दिए और लिखा कि, 'आप बड़े ठीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आप को मुंह की खानी पड़ी है। अब हमें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखो। वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो।'
बता दें कि पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया। इसके बाद पाकिस्तान ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच विकेट से जीत दर्ज की। इसके चलते पाकिस्तान का अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, भारत की बात की जाए, तो भारत को अपना दूसरा मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से ही खेलना है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने दूसरा मैच भी जीता, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया