- Home
- Sports
- Cricket
- 10 साल तक महिला का यौन शोषण करता रहा ये पाकिस्तान खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड ने कुरान की कसम खाकर लगाए गंभीर आरोप
10 साल तक महिला का यौन शोषण करता रहा ये पाकिस्तान खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड ने कुरान की कसम खाकर लगाए गंभीर आरोप
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेटर्स की तरह पाकिस्तान के कई क्रिकेटर भी अपनी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्हीं में से एक है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, जो ना सिर्फ अपने खेल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में है।
हाल ही में, भारत के खिलाफ शानदार जीत दर्ज वाले बाबर आजम अपनी गर्लफ्रेंड रही हमीजा मुख्तार के आरोपों के चलते विवादों में फंसते जा रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के अखबार 'डेली पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार बाबर की गर्लफ्रेंड ने दावा किया है कि उनसे शादी का वादा करके बाबर ने उनका 10 साल तक यौन शोषण किया और अब वह निकाह करने से भी मुकर गए हैं।
इतना ही नहीं पाकिस्तानी महिला ने आरोप लगाया कि वह बाबर आजम के बच्चे की मां बनने वाली थी लेकिन जबरन बाबर ने उनका अबॉर्शन तक करवा दिया। हमीजा ने बाबर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पवित्र किताब कुरान की कसम भी खाई और कहा कि यह सारे आरोप सच हैं।
इसके बाद हमीजा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बाबर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का आरोप लाहौर की हाईकोर्ट में दर्ज किया था, जो अभी भी वहां पेंडिंग है।
हमीजा ने बताया कि 10 साल तक दोनों के बीच अफेयर चला और 2011 में वह बाबर के लिए अपना घर छोड़कर तक भाग गई थी, लेकिन बाबर के परिवार ने इस रिश्ते को कुबूल नहीं किया।
इसके बाद वह उन्हें अपने दोस्त के घर लेकर गए। हमीजा और बाबर काफी समय तक एक साथ रहे। इस दौरान अपने रिश्ते को बचाए रखने के लिए हमीजा ने अपने घर से ज्वेलरी चुराई, अपनी कार बेची और बाबर को 12 लाख रुपये भी दिए।
इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे देने के बाद भी बाबर लगातार उनसे झगड़ा करते रहे और 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। हमीजा बाबर के बच्चे की मां भी बनने वाली थी, लेकिन उन्होंने ब्लैकमेल करके उनका अबॉर्शन तक करवा दिया और इस बच्चे को स्वीकार नहीं किया, साथ ही शादी से भी मुकर गए।
हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वाकई बाबर आजम पर लगाए आरोप सच है या नहीं? लेकिन हमीजा का कहना है कि वह बाबर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने लाहौर की एक अदालत में मुकदमा भी दायर किया है, जहां उनका मामला लंबित है। हमीजा का आरोप है कि लगातार उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।
बता दें कि बाबर आजम टी 20 के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल में 2272 रन बनाए हैं। वहीं, 35 टेस्ट और 83 वनडे मैचों में उनके नाम 2362 और 3985 रन दर्ज है।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: शोएब मलिक को देख जोर से चिल्लाए फैंस 'जीजाजी... जीजाजी', सानिया मिर्जा ने शेयर किया मजेदार Video