T20 वर्ल्ड कप छोड़ मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंचा ये खिलाड़ी, बीवी-बच्ची संग इस तरह कर रहें एंजॉय

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट (Team India) टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup 2021) के लिए जोरों शोरों से तैयारी कर रही है, जहां टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगी। तो वहीं दूसरी ओर टीम के एक खिलाड़ी स्कॉड के साथ नहीं बल्कि अपने परिवार के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahan) को इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में आईपीएल 2021 से फ्री होने के बाद रहाणे अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने के लिए गए है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की है। जिसमें वह अपने परिवार के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं मालदीव में एंजॉय करती खिलाड़ी की यह तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 7:33 AM IST
17
T20 वर्ल्ड कप छोड़ मालदीव में छुट्टी मनाने पहुंचा ये खिलाड़ी, बीवी-बच्ची संग इस तरह कर रहें एंजॉय

भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। खिलाड़ी क्या करते हैं, कैसी जिंदगी जीते हैं? इस बारे में फैंस सब जानना चाहते हैं और खिलाड़ी भी अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी देते रहते हैं।
(photo source- instagram)

27

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह क्रिकेट से दूर इस समय अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
(photo source- instagram)

37

दरअसल, अजिंक्य रहाणे का सिलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप की लिए टीम में नहीं हुआ है। ऐसे में आईपीएल खत्म होने के बाद वह अपने परिवार के साथ मालदीव पहुंचे हैं। 
(photo source- instagram)

47

मलादीव के सन सियाम इरु वेली रिसॉर्ट से उन्होंने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की है। मालदीव में पहुंचने से लेकर पूल में अपनी बेटी के साथ एंजॉय करती हुई उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
(photo source- instagram)

57

वहीं, अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका (Radhika Dhopavkar) ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि मेरी जिंदगी की रोशनी। इस फोटो में राधिका अपनी बेटी आर्या को गोद में ली हुई समुद्र किनारे खड़ी नजर आ रही हैं।
(photo source- instagram)

67

जीवा-वामिका की तरह राधिका और अजिंक्य की बेटी आर्या भी बहुत क्यूट है। अक्सर उसकी तस्वीरें उनके मम्मी-पापा इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। मंगलवार सुबह ही राधिका ने अपनी बेटी की नाश्ता करते हुए एक फोटो शेयर की है। जिसमें 2 साल की आर्या अपने हाथों से फ्रूट्स खाती नजर आ रही है।
(photo source- instagram)

77

भले ही टी 20 वर्ल्ड कप में रहाणे का सिलेक्शन नहीं हुआ हो, लेकिन ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी करेगा। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सोमवार को अपनी टीम का ऐलान किया है। जिसमें रहाणे कैप्टन और पृथ्वी शॉ उपकप्तान है। वहीं, टीम में शिवम दुबे,  धवल कुलकर्णी और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भी हैं।
(photo source- instagram)

ये भी पढ़ें- इंटरव्यू दे रहे थे हार्दिक पंड्या अचानक बेटे अगस्त्य ने मारी क्यूट एंट्री, BCCI ने शेयर किया Video

यूएई में पति को छोड़ रांची पहुंची मेंटोर धोनी की वाइफ, इस तरह पति के साथ बिताया 1 महीना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos