लुक्स में किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है शाहीद अफरीदी के होने वाले दामाद, T20 WC में इस तरह मचा रहे धमाल

Published : Oct 28, 2021, 11:59 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क  : टी 20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) में फुल फॉर्म में नजर आ रही है। लगातार दो जीत के साथ टीम ने सेमीफाइनल के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। आने वाले तीन मुकाबलों में से उसे दो मुकाबले जीतना जरूरी है। वैसे तो पाकिस्तान की टीम में कई खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी की बात हो रही है, तो वह है शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi), जो इस वक्त टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं। शाहीन जल्द ही शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बड़ी बेटी अक्सा से शादी करने वाले हैं। यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं शाहीन की कुछ ऐसी तस्वीरें जिसे देख आप भी कहेंगे कि वाकई शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं...

PREV
110
लुक्स में किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है शाहीद अफरीदी के होने वाले दामाद, T20 WC में इस तरह मचा रहे धमाल

पाकिस्तान के 21 साल के युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस समय टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। पहले मैच में भारत के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले शहीन ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक विकेट लिया था।

210

शाहीन ने 3 साल पहले ही 21 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। थोड़े से समय में ही शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान की टीम में एक खास जगह बना ली है।

310

शाहीन अफरीदी ने अब तक पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट में 76 विकेट, 28 वनडे में 53 और 32 टी20 इंटरनेशनल में 36 विकेट अपने नाम किए है।

410

शाहीन शाह अफरीदी जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की सबसे बड़ी बेटी अक्सा (Aqsa Afridi) से शादी करने वाले हैं। इसी साल मार्च में शाहिद ने ट्वीट कर लिखा थी कि "दोनों परिवार इस बात पर सहमत हैं और मेरी बेटी, शाहीन से सगाई करेगी।"

510

हालांकि, अभी तक अक्सा और शाहीन की सगाई नहीं हुई है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों में उनके साथ होने की अलग ही खुशी है। शाहिद अफरीदी 5 बेटियों के पिता है, जिसमें अक्सा उनकी सबसे बड़ी बेटी है और बेहद खूबसूरत हैं।

610

वहीं, शाहीन अफरीदी भी काफी हैंडसम हैं। क्रिकेट के साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और आए दिन अपने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं।

710

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि, शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लग रहे हैं। अपने रूप-रंग के चलते उन्हें अक्सर लोग विदेशी समझ लेते हैं।

810

शाहीन अफरीदी टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

910

इतना ही नहीं शाहीन का गेंदबाजी देख भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने खुद पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तारीफ की थी।

1010

बता दें कि अक्सा और शाहीन की उम्र अभी 21 साल के ही है। इस उम्र में बहुत कम इंटरनेशनल क्रिकेटर सगाई या शादी के लिए तैयार होते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों की सगाई दो साल के अंदर होगी।

ये भी पढ़ें- गुस्सा छोड़ दो, शमी भाई से पैचअप कर लो, इस तरह की जा रही हसीन जहां से विनती, लोकिन भाभी का मूड नहीं.

मैच से पहले गुड न्यूज: बॉलिंग के लिए लौटा भारतीय टीम का 'शेर', तो वाइफ इस तरह कर रही बेटे की देखभाल

Recommended Stories