स्पोर्ट्स डेस्क : लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव यूं तो बिहार की राजनीति का बड़ा नाम हैं। 26 साल की उम्र में ही वह बिहार के उप मुख्यमंत्री बन गए थे और अब विधायक दल के नेता हैं पर राजनीति में एंट्री से पहले तेजस्वी क्रिकेटर थे। वह फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मैच खेल चुके हैं। तेजस्वी आईपीएल के चार सीजनों का भी हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। बेटे को मैच ना खिलाने पर लालू प्रसाद यादव सदन में तक भड़क चुके हैं और यह तक कह दिया था कि मेरे बेटे से सिर्फ पानी की बोतलें उठवाते हैं। बड़ा सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ कि क्रिकेट करियर को छोड़कर तेजस्वी को राजनीति में एंट्री लेनी पड़ी?