वो मैच जिसमें सचिन ने सबसे खौफनाक गेंदबाज की उधेड़ दी थी बखिया, विकेट लेकर भी खुश नहीं थे शोएब अख्तर

Published : May 19, 2020, 08:12 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया में फैली कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं अगर हम खेल जगत की बात करें तो इस समय कई बड़े टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या उन्हें कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ी इन दिनों मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया एप हेलो पर लाइव चैट किया। इस दौरान उन्होंने साल 2003 में हुए विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बताया कि उस मैच में वे सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद काफी दुखी हुए थे। क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके कारण उस दिन सचिन शतक लगाने से चूक गए थे। 

PREV
110
वो मैच जिसमें सचिन ने सबसे खौफनाक गेंदबाज की उधेड़ दी थी बखिया, विकेट लेकर भी खुश नहीं थे शोएब अख्तर

बल्लेबाजों के अंदर अपनी तेज रफ्तार से खौफ पैदा करने वाले शोएब अख्तर ने बताया कि 'मुझे सचिन के विकेट लेने के बाद काफी दुख हुआ था। क्योंकि सचिन उस वक्त 98 रन पर खेल रहे थे और सिर्फ दो रन से वे अपने शतक से चूक गए थे।
 

210

शोएब ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि सचिन के लिए वह एक खास पारी थी और उन्हें शतक लगाना चाहिए था। अगर वे उस बाउंसर पर छक्का लगा देते तो मुझे मजा आ जाता। क्योंकि वे पहले ऐसा कर चुके थे।'

310

2003 वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे थे। पर सचिन ने इस मैच में उनकी खूब कुटाई की थई। वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 72 रन देकर सिर्फ एक विकेट सचिन का लिया था।

410

हालांकि भारत ने इस मैच को आसानी से जीत लिया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 273 रन बनाए थे। जिसके जबाव में भारत ने महज 4 विकेट खोकर ही इस मैच को अपने नाम कर लिया था।सचिन ने इस मैच में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली थी।

510

शोएब ने लाइव चैट के दौरान मास्टर ब्लास्टर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सचिन ने भारतीय टीम के लिए उस समय क्रिकेट खेला जब काफी कठिन समय था। 

610

वहीं जब उनसे सचिन से विराट कोहली की तुलना के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सचिन ने भारतीय टीम के लिए उस समय क्रिकेट खेला है जब काफी कठिन समय था। इस मामले में विराट कोहली काफी भाग्यशाली हैं जो इस दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं। 
 

710

अगर सचिन इस दौर में खेल रहे होते तो उनके नाम 1.30 लाख से ज्यादा रन होते। विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना गलत है। 

810

इस दौरान शोएब अख्तर ने यह भी बताया कि वो नहीं चाहते कि खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाये। अगर ऐसा होता है तो यह ठीक वैसा ही होगा जैसे बिना दुल्हन शादी।

910

उन्होंने कहा, 'खाली स्टेडियम में क्रिकेट बोर्ड को नुकसान होने से तो बचा सकता है लेकिन आप इसकी मार्केटिंग नहीं कर पाएंगे। आपको मैच के लिए दर्शकों की जरूरत होगी। इनके बदौलत ही क्रिकेटर स्टार बनते हैं।
 

1010

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि एक साल के भीतर कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाएगी' और फिर से लोग पहले जैसे समान्य हो जाएंगे। 
 

Recommended Stories