सहवाग की बल्लेबाजी का रामायण कनेक्शन, इस वजह से क्रिकेट की पिच पर नहीं हिलते थे वीरू के पैर

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सहवाग ने अब IPL से भी संन्यास ले लिया है और उनकी बल्लेबाजी कम ही देखने को मिलती है। आखिरी बार सहवाग अनएकेडमी रोड शेफ्टी सीरीज में खेले थे, पर कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट को भी बंद कराना पड़ा। वहीं लॉकडाउन में सहवाग का मजाकिया अंदाज खूब देखने को मिल रहा है। सहवाग अपने सोशल मीडिया के जरिए ना सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं, बल्कि लॉकडाउन के बीच उन्हें इंटरटेन भी कर रहे हैं। सहवाग ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि बैटिंग के दौरान उनके पैर क्यों नहीं हिलते थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर रामायण के एक किरदार अंगद की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इसी किरदार से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी और इसी के चलते बैटिंग के दौरान उनके पैर नहीं हिलते थे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 6:02 AM IST

110
सहवाग की बल्लेबाजी का रामायण कनेक्शन, इस वजह से क्रिकेट की पिच पर नहीं हिलते थे वीरू के पैर
क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान सहवाग के पैर भी ना के बराबर हिलते थे। इस वजह से उन्हें कई बार अपना विकेट भी गंवाना पड़ता था।
210
अंगद का किरदार रामायण में अपने पैरों की ताकत के लिए जाना जाता है। रावण के दरबार में कोई भी योद्धा उनका पैर हिला तक नहीं पाया था।
310
सहवाग के पैर ना हिलने के बावजूद उनका हैंड आई कॉर्डिनेशन (हांथ और आंख के बीच का सामंजस्य) बहुत शानदार था। इसी के चलते वो खूब रन बनाते थे।
410
करियर के आखिरी पड़ाव में सहवाग की आंखें कमजोर हो गई थी और इस वजह से उनका प्रदर्शन भी गिर गया था।
510
बाद में उन्होंने चश्मे के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया और IPL में चेन्नई के खिलाफ शतक भी लगाया था।
610
हालांकि सहवाग इस शतक के बाद लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल सके और भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई।
710
लॉकडाउन के बीच सहवाग लगातार अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
810
वीरू ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना के खिलाफ लोगों को खासा जागरुक भी किया है।
910
फिलहाल कमेंटरी में वीरू का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। सहवाग यहां भी बाकी खिलाड़ियों पर 21 साबित हो रहे हैं।
1010
सहवाग ने अनएकेडमी रोड शेफ्टी सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और भारत की टीम के लिए अर्धशतक लगाया था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos