तूफानी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को इस कप्तान ने दी थी हिदायत, 'टीम में रहना है तो रन बनाओ'

स्पोर्ट्स डेस्क. तूफानी बल्लेबाजी कर गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें रन बनाने की हिदायत दी थी। यही नहीं रन न बनाने पर उन्हें टीम से बाहर निकालने की भी हिदायत दी गई थी। ये खुलासा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने किया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2020 7:38 AM IST

15
तूफानी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को इस कप्तान ने दी थी हिदायत, 'टीम में रहना है तो रन बनाओ'

यूट्यूब में क्रिक कास्ट शो के दौरान भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया। आकाश चोपड़ा जिस घटना की बात कर रहे हैं, वो 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की है।

25

साल 2003 में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे और उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को कहा था कि अगर तुमने रन नहीं बनाए तो टीम से बाहर निकाल दूंगा।

35

आकाश चोपड़ा ने कहा, वीरेंद्र सहवाग ने करियर के शुरुआती दौर में काफी रन बनाए, लेकिन इसके बाद उनके करियर में बुरा दौर आया। सहवाग के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे।
 

45

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली तब वीरेंद्र सहवाग के पास गए और कहा कि अगर तुमने रन नहीं बनाए तो टीम से बाहर कर दूंगा। मजे की बात ये रही कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद वीरू ने मोहाली टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया और 130 रन बनाए।
 

55

सहवाग 9 पारियों में लगातार फ्लॉप हो चुके थे और उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला था। तब सौरव गांगुली ने  सहवाग से कहा था कि टीम में बने रहने के लिए उन्हें रन बनाना ही होगा। आकाश चोपड़ा ने बताया कि एक साल के बाद मोहाली टेस्ट मैच में सहवाग का पहला टेस्ट शतक निकला।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos