स्पोर्ट्स डेस्क. तूफानी बल्लेबाजी कर गेंदबाजों में खौफ पैदा करने वाले बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें रन बनाने की हिदायत दी थी। यही नहीं रन न बनाने पर उन्हें टीम से बाहर निकालने की भी हिदायत दी गई थी। ये खुलासा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने किया है।