इस तरह मौज करते दिखे क्रिस गेल, विदेशी लड़कियों और शराब से सजी महफिल- देखें PHOTOS

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 के बाद दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) सोशल मीडिया के जरिए जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गेल आईपीएल के उन विदेशी खिलाड़ियों में से एक है जिनकी फैन फॉलोइंग भारत में बहुत ज्यादा है। इतना ही नहीं मैदान पर उनकी धांसू बैटिंग के साथ ही फैंस उनकी पर्सनल लाइफ में काफी इंटरेस्ट लेते हैं। हाल ही में गेल ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) से भी अपना नाम वापस ले लिया है। लेकिन अपने लिविंग द लाइफ टाइटल के साथ वह एंजॉय करते नजर आ रहे है। उन्होंने विदेशी लड़कियों, मंहगी शराब और गाड़ियों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 3:57 PM
18
इस तरह मौज करते दिखे क्रिस गेल, विदेशी लड़कियों और शराब से सजी महफिल- देखें PHOTOS

क्रिस गेल एक मस्तमौला खिलाड़ी हैं। अपनी धुआंधार बैटिंग के साथ ही वह अपने फनी नेचर के लिए भी जाने जाते है। मैदान पर उनका डांस करना हो या फिर लंबे-लंबे छक्के लगाना, फैंस गेल के हर मूव्स के कायल है।

28

क्रिस गेल अक्सर अपनी पार्टीज करती फोटोज शेयर करते हैं। कभी विदेशी लड़कियों के साथ नाचते-गाते तो कभी शराब के नशे में मौज करती उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

38

हाल ही में गेल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए है, जिसमें वह काफी फन करते नजर आ रहे है। होंठों में सिगार लगाए उनका वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'ये टाइम कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन में सबके लिए अच्छी हेल्थ और खुशी की दुआ मांगता हूं। लिविंग द लाइफ'।

48

इसके साथ ही उन्होंने कुछ कार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें काले रंग की गाड़ी और गेल बहुत ही शानदार नजर आ रहे हैं।

58

गेल की तरह ही उनकी वाइफ नताशा को पार्टीज करने का बहुत शौक है। वह अक्सर अपने पति से साथ हाई-प्रोफाइल पार्टी में नजर आती है। उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। 

68

बता दें कि गेल अपनी बेशुमार दौलत और शोहरत के साथ ही अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। जमैका उनका एक शानदार महल है, जहां वो, उनकी पत्नी और बेटी रहती हैं। गेल ने अपने बंगले का नाम ‘CG333’ रखा है।

78

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल अपनी लाइफ भी बॉस के तरह ही जीते है। इस बार आईपीएल में उनकी पारी छोटी रही, लेकिन अपनी धुआंधर बैटिंग के चलते वो सुर्खियों में रहें। उन्होंने पंजाब के लिए सात मैच खेले थे और 288 रन बनाए थे।

88

26 नवंबर से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग से पहले ही गेल ने अपना नाम सीरीज ले लिया है। गेल कैंडी टस्कर्स की टीम में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप और लियाम प्लंकेट के साथ खेलने वाले थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos