नई दिल्ली. IPL के पहले सीजन में जब सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेला तो सबसे कमजोर प्लेइंग इलेवन राजस्थान रॉयल्स का माना जा रहा था। क्रिकेट के पबंडितों के हिसाब से कोई भी टीम फाइनज जीत सकती थी पर राजस्थान कतई नहीं। हालांकि इस सीजन में हुआ कुछ उल्टा ही। राजस्थान ने शेन वार्न की कप्तानी में IPL की पहली ट्राफी अपने नाम की। इस टीम की जीत में अहम योगदान था स्वपनिल असनोडकर का। एक युवा बल्लेबाज जिसने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देकर आउट हो रहा था। पूरे सीजन में इस खिलाड़ी ने कुल 400 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया, पर IPL की ट्राफी जीतने के साथ ही स्वपनिल के अच्छे दिन खत्म हो चुके थे।