क्या पत्नी के डांस को छिपकर देखते हैं शमी? रेड ड्रेस में हसीन जहां के नए वीडियो पर आया ऐसा कमेंट

स्पोर्ट्स डेस्क. रमजान के नाम पर कुछ लोगों ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को घेरने की कोशिश की थी। लेकिन अब हसीन ने ही उनलोगों को उल्टा घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें हसीन ने अपने दोस्तों के साथ 'दम मारो दम' गाने पर एक क्लब में डांस किया था। फिर क्या था कुछ तथाकथित कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। अब हसीन ने ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में जवाब देने शुरू कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 11:49 AM IST / Updated: May 10 2020, 06:10 PM IST
110
क्या पत्नी के डांस को छिपकर देखते हैं शमी? रेड ड्रेस में हसीन जहां के नए वीडियो पर आया ऐसा कमेंट

हसीन जहां ने वायरल वीडियों के बाद और कई वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक फेमस म्यूजिक पर रेड ड्रेस में डांस किया है। अब तक इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। 

210

हालांकि ये वीडियो उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए शेयर किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'बोल पापड़ ले झापड़, बोल आंटा खा चांटा' इसके साथ ही उन्होंने एक फ्री ओपिनियन भी दिया है। इसमें उन्होंने कहा है 'खुजली करने वाले b-tex लगा ले।' 

310

लेकिन उनके इस वीडियो पर एक फैंस ने कमेंट किया है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा चर्चा कर रहे हैं। फैंस ने लिखा है कि 'शमी भी छुप-छुप कर वीडियो देखता है आपका। उसके साथ ही उसने दो हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।
 

410

हालांकि कुछ ट्रोंलर्स को ये कमेंट रास नहीं आया। rajaryan1908 नामक एक यूजर ने लिखा ' मुस्लिम कौम को बदनाम कर रही हो...' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'तुमको भोजपुरी मूवी में नहीं लेगा कोई ये सूट देख के' 
 

510

वहीं कुछ कट्टरपंथियों ने फिर इस बार हसीन जहां को रमजान याद दिलाया। shaan786.895 नामक यूजर ने लिखा, रमजान का तो ख्याल करो, फिर अल्लाह से कुछ अच्छा होने की उम्मीद भी करती हो।'

610

vishal_zeher नामक एक यूजर ने तो उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उसने लिखा, 'आंटी जी बहुत खूब, आपको अपने पहले पति के बारे में क्या कहना है'

710

अब देखना यह है कि हसीन इन ट्रोलर्स को आगे किस अंदाज में जवाब देती हैं। उन्होंने इससे पहले भी एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों को जवाब दिया था। उन्होंने 'दिल तू ही बता' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं। लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता। 

810

इतना ही नहीं वे लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं और इन्ही वीडियो के माध्यम से ट्रोलर्स को उन्ही की भाषा में जवाब भी दे रही हैं। उन्होंने 'मैंने कोई जादू नहीं किया' गाने पे एक और डांस वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था। 'मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो'।

910

हसीन ने पहले भी कुछ लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
 

1010

उन्होंने ट्रोलर्स को को जवाब देते हुए कहा था कि इस्लाम में आंखों की हया को ही सबसे बड़ा पर्दा बताया गया है। मेरी अपनी जिंदगी है। मैं कुछ भी करू। मैं चाहे नाचूं मैं चाहे गाऊं किसी को इससे क्या मतलब। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos