Published : May 09, 2020, 09:07 PM ISTUpdated : May 09, 2020, 09:10 PM IST
स्पोर्ट्स डेस्क. सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। एक ट्रोलर ने लिखा कि रमजान के महीने में इस तरह डांस करके आपने मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर का नाम खराब किया है। हसीन ने इनहीं ट्रोलर्स को आंड़े हाथो लिया है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र माहीने में लोग औरतों के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाले ये भी ठीक नहीं है। ये लोग फर्जी अकाउंट से अपना फ्रस्ट्रेशन निकालते हैं। वहीं अब फिर से ट्रोलर्स को जवाब देते हुए हसीन ने तीन वीडियो शेयर किया है।
हसीन जहां ने इस बार दिल, तू ही बता गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं। लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता।
211
इस वीडियो में 'मैंने कोई जादू नहीं किया' गाने पे हसीन अपने दोस्तों के साथ डांस कर रही हैं। इसके कैप्शन में लिखा है। मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो।
311
इससे पहले भी हसीन ने कुछ लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
411
उन्होंने ट्रोलर्स को को जवाब देते हुए कहा था कि इस्लाम में आंखों की हया को ही सबसे बड़ा पर्दा बताया गया है। मेरी अपनी जिंदगी है। मैं कुछ भी करू। जब चाहू नाचूं जब चाहूं गाऊं। किसी को इससे क्या मतलब।
511
बतादें कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद हसीन जहां के 20 हजार से अधिक फॉलोवर बढ़े हैं। वीडियो में हसीन जहां अपनी एक दोस्त के साथ स्कर्ट में डांस कर रही हैं। अब कुछ लोग रमजान महीने में इस वीडियो को शेयर करने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
611
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि शमी ने आपसे शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी। शमी को तलाक दे दो। क्यों उसकी जिंदगी बर्बाद कर रही हो।
711
वहीं एक दूसरे यूजर nabi_hasan_0786 ने लिखा, आंटियों का डांस, शमी भाई कसम से तुम बहुत लकी हो जो ऐसी लड़की से बच गए जो रमजान में भी शराब पीकर शॉर्ट कपड़ों में डांस कर रही हैं।
811
बतादें कि वीडियो में हसीन 'दम मारो दम' गाने पर एक क्लब में डांस करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, दुनिया की परवाह करें क्यों...।
911
इस से पहले भी हसीन जहां का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो बॉलीवुड के गीत कांटा लगा पर डांस कर रही थीं। उस समय भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से उस वीडियो को हटा लिया था।
1011
हसीन जहां अपने लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने साल 2018 में शमी पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कर दावा किया था कि शमी किसी दूसरी महिला के साथ गलत चैट करते हैं।
1111
हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था। तब से शमी और उनकी पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं। कुछ दिन पहले ही शमी ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा से लाइव चैट में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए बाताया था कि मैं उस वक्त इन चीजों से इतना तंग आ गया था कि मैंने तीन-तीन बार आत्महत्या करने की सोची थी।