गले लगाकर कटरीना कैफ बोलीं तुम और सलमान... शोएब अख्तर का इंटरव्यू हो रहा वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क. कोरोना वायरस के कारण भारत समेत दुनिया के करीब 118 देश इस वक्त लॉकडाउन में है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में लोग ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं। लोग पुराने वीडियो को ढूढ़-ढूढ़कर देख रहे हैं। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। शोएब वीडियो में कटरीना कैफ, सलमान खान, शाहरुख खान और IPL के बारे में बातें कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 2:08 PM IST / Updated: May 10 2020, 12:12 PM IST

17
गले लगाकर कटरीना कैफ बोलीं तुम और सलमान... शोएब अख्तर का  इंटरव्यू हो रहा वायरल

साल 2008 में जब IPL की शुरुआत हुई थी तो उस वक्त पाकिस्तानी खिलाड़ी भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते थे। उस IPL में शोएब अख्तर कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेले थे। हालांकि उन्होंने कोलकता के लिए 3 मैच ही खेले थे जिसमें उन्होंने 5 विकेट झटके थे।

27

शोएब ने उससे जुड़े कुछ किस्से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा के साथ शेयर किए थे। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में वो कहते दिख रहे हैं कि बेंगलुरु में एक दिन कटरीना कैफ मेरे पास आईं और गले लग गईं। 
 

37

शोएब ने कहा- उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें और सलमान को न्यूज से बाहर रखना नामुमकिन है। तुम दोनों हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहते हो। उन्होंने यह भी बताया कि वो कटरीना को दीदी बुलाते हैं। 
 

47

शोएब ने बॉलीवुड के बादशाह के बारे में बताया,  "मैं शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं। शाहरुख बहुत अच्छे इंसान हैं। वो मुझसे कहते थे कि मैं तेरा बड़ा भाई हूं। जो मैं कहूं वही करना होगा तुम्हें। किंग खान को गालों पर पप्पी करने का शौक है वो मुझे छलांग मारकर पप्पी कर लेते थे।' 
 

57

शाहरुख के अलावा शोएब की सलमान खान के साथ उनकी बड़ी यारी है। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि मैं और सलामान एक दिन बांद्रा में थे साथ में कटरीना कैफ और साजिद नाडियाडवाला भी थे। कटरीना ने सब को खाना लगाया उसके बाद मैंने कहा कि बाइक चलाने का दिल कर रहा है। उसके बाद मैं और सलामान बाइक पर शाहरुख के घर तक गए। शोएब ने कहा, सलमान को बस आप कह दें कि मुझे ये चाहिए वो सब कर देंगे।

67

शोएब ने इंटव्यू में बताया कि उन्हें भारत में जितनी इज्जत मिलती है उतनी कोई पाकिस्तान में सोच भी नहीं सकता। 'मैं एक बार किसी को बिना बताए शॉपिंग के लिए चला गया। फिर क्या डेढ़ से दो घंटे तक लगे मुझे वहां से निकलने में। वहां मुझे देखने के लिए आचानक से 2 से 3 हजार लोग जमा हो गए थे।

77

शोएब ने धोनी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, कप्तान हो तो कोई धोनी जैसा। जिस गेंदबाज की पिटाई हो रही होती है वो कभी भी उसे मैदान पर कुछ नहीं बोलते। वो ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं । पर पाकिस्तान में कप्तान मैदान पर ही डांटने लगते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos