शाहरुख के अलावा शोएब की सलमान खान के साथ उनकी बड़ी यारी है। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि मैं और सलामान एक दिन बांद्रा में थे साथ में कटरीना कैफ और साजिद नाडियाडवाला भी थे। कटरीना ने सब को खाना लगाया उसके बाद मैंने कहा कि बाइक चलाने का दिल कर रहा है। उसके बाद मैं और सलामान बाइक पर शाहरुख के घर तक गए। शोएब ने कहा, सलमान को बस आप कह दें कि मुझे ये चाहिए वो सब कर देंगे।