हुक्का पार्टी से शमी की वाइफ हसीन जहां का वीडियो, दोस्त ने मुंह पर धुआं छोड़ा; लोगों ने कहा- कुछ तो...

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां का एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है। ये वीडियो किसी पार्टी के दौरान का है। हसीन जहां अपनी दोस्त के साथ बैठकर एंजॉय कर रही हैं। उनकी दोस्त हुक्का पी रही हैं, इसी  दौरान दोस्त धुएँ का कश हसीन जहां के मुंह के सामने छोड़ती है। वो दोस्त पर अजीब तरह से रिएक्ट करती हैं। हालांकि वीडियो में हसीन जहां हुक्का पीते नजर नहीं आतीं, मगर उन्होंने हजरत इमाम अली का नाम लिया जिसकी वजह से ट्रोल्स वीडियो पर धड़ल्ले से उन्हें बुरा भला कह रहे हैं। कई तो इस्लाम की दुहाई देते हुए उन्हें शर्म करने की नसीहतें दे रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 11:33 AM IST / Updated: Jun 07 2020, 05:21 PM IST
111
हुक्का पार्टी से शमी की वाइफ हसीन जहां का वीडियो, दोस्त ने मुंह पर धुआं छोड़ा; लोगों ने कहा- कुछ तो...

दरअसल, हसीन जहां ने नया वीडियो साझा करते हुए लिखा, "हजरत इमाम अली ने फर्माया -अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन जानो दुनिया में तुम्हें कोई कभी नहीं तोड़ सकता, कुदरत का कानून है जिस दरख्त का फल मीठा होता है लोग पत्थर भी उसे ही मारते हैं😊😊😎" हजरत अली का नाम लेने की वजह से हसीन जहां पर लोगों का गुस्सा निकल रहा है। इस्लाम में हजरत इमाम आली का ओहदा काफी पवित्र है। 

211

हसीन जहां के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "हराम चीज पीके मौला अली की बात कर रही है। पहले शर्म और हया सीख।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये कोट तुम्हारे जैसों के लिए नहीं कहा गया था। पर्सनल लाइफ में जो करना है करो लेकिन मुसलमानों को बदनाम मत करो ऐसे।" 

311

इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने हसीन जहां को अपने तरह से जिंदगी जीने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बताते चलें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच 2018 से अनबन है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। 

411

हसीन जहां शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने एक न्यूड वीडियो साझा कर आरोप लगाए थे। जिस पर क्रिकेटर ने रिएक्ट किया और आरोपों को साबित करने की बात कही थी। 

511

बाद में एक वीडियो से हसीन जहां ने शमी को जवाब दिया था। शमी को जवाब देने के बाद उनका ये नया वीडियो है। हसीन जहां रमजान के दौरान से ही सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हैं। वो लगातार इंस्टाग्राम पर डांस के बोल्ड वीडियो डालती रहती हैं। 

611

हालांकि इन वीडियोज़ की वजह से हसीन जहां लगातार लोगों के निशाने पर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा था कि आखिर लोग क्यों गैर औरतों के वीडियो  पर ताक झांक कराते हैं। 

711

पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी के साथ हसीन जहां ने एक पुरानी सेमी न्यूड तस्वीर साझा की थी। शमी को लेकर उन्होंने लिखा था, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ पर बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा सकता नहीं।"

811

हसीन जहां और शमी का विवाद 2018 में तब चर्चा में आया जब हसीन जहां ने क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया। जिसके बाद शमी को जांच का भी सामना करना पड़ा। 

911

हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश में हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कुछ वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। 

1011

शमी संग हसीन जहां की दूसरी शादी है। उनके पहले पति पश्चिम बंगाल में किराना की दुकान चलाते थे। एक बेटी भी है। हालांकि हसीन जहां की दूसरी शादी भी अब मुश्किलों में है। 

1111

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है मगर उनके 90 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। फॉलोअर्स की संख्या पिछले कुछ हफ्तों में काफी बढ़ी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos