दरअसल, हसीन जहां ने नया वीडियो साझा करते हुए लिखा, "हजरत इमाम अली ने फर्माया -अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो तो यकीन जानो दुनिया में तुम्हें कोई कभी नहीं तोड़ सकता, कुदरत का कानून है जिस दरख्त का फल मीठा होता है लोग पत्थर भी उसे ही मारते हैं😊😊😎" हजरत अली का नाम लेने की वजह से हसीन जहां पर लोगों का गुस्सा निकल रहा है। इस्लाम में हजरत इमाम आली का ओहदा काफी पवित्र है।