स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में किसी को रिकॉर्ड्स का बादशाह कहा जाता है, तो वो हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। जिन्होंने कम समय में वो मुकाम हासिल किया, जो बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी नहीं कर पाता है। इस लिस्ट में एक नाम जो हमेशा सबसे ऊपर रहता है, वो है पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। लेकिन गुरुवार को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने कैप्टन कूल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। जी हां, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भारत में 30 टेस्ट में टीम इंडिया की अगुआई की थी, उनमें उन्हें 21 में जीत मिली थी। वहीं विराट कोहली के नाम अब घरेलू जमीन पर बतौर कप्तान 22 टेस्ट जीत दर्ज हो गई हैं, उन्होंने भारत में 29 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जीत के मामले में कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है।