दरअसल, विरुष्का बुधवार लंदन के टेंड्रिल रेस्तरां में लंच करने गए। रेस्तरां के इंस्टाग्राम पेज पर दोनों की एक फोटो शेयर की गई है और लिखा है कि 'जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंच के लिए आए। बहुत खुशी हुई कि आपने हमारे यहां लंच इंजॉय किया।' इस फोटो में उनके साथ रेस्तरां के शेफ ऋषि सचदेवा भी नजर आ रहे हैं।