अनुष्का से शादी के बाद विराट में आए बदलाव, खुद किया खुलासा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी की खबर से अचानक सबको चौंका दिया था। 11 दिसंबर 2017 को दोनों ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। अपनी शादी के सफलतम 1 साल 9 महीने पूरे कर चुके विरुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और लोगों के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। शादी के बाद दोनों की लाइफ में क्या बदलाव आए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2019 7:14 AM IST / Updated: Sep 10 2019, 12:46 PM IST
15
अनुष्का से शादी के बाद विराट में आए बदलाव, खुद किया खुलासा
कोहली ने कहा, 'शादी के बाद मैं भी काफी जिम्‍मेदार हो गया हूं। इससे आपको कप्‍तानी में भी मदद मिलती है। मेरी कप्‍तानी में भी सुधार हुआ है और व्‍यक्ति व खिलाड़ी के रूप में भी बदलाव हुआ है।'
25
व‍िराट ने कहा, "मैं जब से अनुष्का से मिला, मेरी लाइफ में लगातार पॉसेटिव बदलाव हुए हैं। पहले मैं अपनी लाइफ में इतना प्रैक्ट‍िकल नहीं था। अनुष्का से मैनें बहुत सी चीजें सीखीं हैं"
35
विराट ने कहा "हम दोनों अपने प्रोफेशन में काफी व्यस्त रहते हैं, लेकिन जब भी मौका मिलता है हम एक दूसरे के साथ वक्त जरूर ब‍िताते हैं। समय मिलने पर घर पर ही साथ रहते हैं, जैसा एक आम इंसान करता है"
45
अनुष्का ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं जो उनके (विराट) जैसे इंसान से मिली, क्‍योंकि हमदोनों ही जिंदगी को पूरी ईमानदारी के साथ जीते हैं। मेरे पास एक ऐसा जीवनसाथी है जिसके पास कुछ भी झूठ नहीं है। सब कुछ सच है।
55
अनुष्का ने कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा जीते वक्त मेरे दिल में डर हो। यदि एक आदमी को शादी करने और उसके बाद काम करते रहने से डर नहीं लगता तो महिलाओं के मामले में भी ऐसा ही होना चाहिए।'
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos