स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों को कुछ समय अपने घरवालों के साथ बिताने का मौका मिला। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो ना चाहते हुए भी अपने पिता से दूर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारतीय टीम के यंग एंड टेलेंटेड प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की। जिनके पिता ने बेटे के लिए बड़ी कुर्बानी दी और घर में एंट्री तक नहीं कर रहे हैं। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम 19 मई को मुंबई में क्वारंटीन हो जाएगी। इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों को बेहद सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में अपने बेटे को कोरोना से बचाने और उसे टीम में बरकरार रहने के लिए सुंदर के पापा ने बेटे से ना मिलने और घर से दूर रहने का फैसला किया।