बेटे पर ना आए कोरोना की आंच, इसलिए इस खिलाड़ी के पिता ने दी कुर्बानी, अब WTC में दहाड़ेगा ये शेर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों को कुछ समय अपने घरवालों के साथ बिताने का मौका मिला। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो ना चाहते हुए भी अपने पिता से दूर हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, भारतीय टीम के यंग एंड टेलेंटेड प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की। जिनके पिता ने बेटे के लिए बड़ी कुर्बानी दी और घर में एंट्री तक नहीं कर रहे हैं। दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम 19 मई को मुंबई में क्वारंटीन हो जाएगी। इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों को बेहद सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में अपने बेटे को कोरोना से बचाने और उसे टीम में बरकरार रहने के लिए सुंदर के पापा ने बेटे से ना मिलने और घर से दूर रहने का फैसला किया।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2021 2:53 AM IST / Updated: May 19 2021, 10:02 AM IST
19
बेटे पर ना आए कोरोना की आंच, इसलिए इस खिलाड़ी के पिता ने दी कुर्बानी, अब WTC में दहाड़ेगा ये शेर

WTC फाइनल की तैयारी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। कोविड 19 को देखते हुए ये मैच इंग्लैंड के लॉर्डस की जगह साउथेम्प्टन में ट्रांसफर कर दिया गया। जहां दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसके लिए 19 मई को भारतीय मुंबई में क्वारंटीन हो जाएगी। इसके बाद 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच गई है।

29

खिलाड़ियों के लिए BCCI के सख्त रूल्स
कोरोना महामारी के बीच इस बार आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि कई खिलाड़ी इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। ऐसे में WTC के फाइनल में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए BCCI ने खिलाड़ियों को कोरोना से बचने के लिए सख्त हिदायत दी है। इस बीच अगर कोई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होता है, तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।

39

बेटे के लिए पिता की कुर्बानी
वॉशिंगटन सुंदर के पिता मणि सुंदर चेन्नई में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में बतौर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में काम करते हैं। उन्हें हफ्ते में तीन दिन ऑफिस जाना पड़ता है। ऐसे में जाने- अनजाने बेटा वायरस की चपेट में ना जाए इसलिए उन्होंने घर से दूर रहने का फैसला किया। उनका कहना है कि बेटे का करियर बनाने के लिए, वह 19 मई तक घर नहीं जाएंगे, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का कोई खतरा ना रहे।

49

चेन्नई में कोरोना का कहर
कोरोना का कहर इस समय पूरे भारत में तबाही मचा रहा है। लेकिन चेन्नई में इसके हर रोज हजारों मामले सामने आ रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर का परिवार चेन्नई में ही रहता है, ऐसे में उनके लिए खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। बेटे को टीम में खेलता देखने के लिए वॉशिंगटन के पिता अब दूसरे घर में रह रहे हैं और वीडियो कॉल के जरिए ही अपने परिवार से जुड़ते हैं।

59

पिता से मिलनी खेलने की प्रेरणा
चेन्नई शहर के छोटे से डिंडीगुल गांव में 5 अक्टूबर 1999 के दिन जन्में वॉशिंगटन सुंदर को क्रिकेट खेलने का शौक अपने पिता से मिला था। उनके पिता मणि सुंदर तमिलनाडु के पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं। उनके परिवार में माता पिता के अलावा एक बहन भी है। उनका नाम शैलजा सुंदर और वह भी क्रिकेट खेलती हैं।   

69

हाल ही में फैमिली के लिए शेयर किया था वीडियो
आईपीएल के दौरान ही वॉशिंगटन सुंदर ने अपने परिवार की एक खूबसूरत क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर थी, जो उनकी पुरानी तस्वीरों से बनी हुई थी। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा कि, 'घर वह जगह है जहां मेरे क्रेजी लोग हैं। मेजर मिसिंग।' 

79

8 महीने से बायो-बबल में थे सुंदर
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वॉशिंगटन सुंदर पिछले 8 महीने से अपने घर से दूर हैं। सुंदर आईपीएल 2020 के लिए यूएई में बायो-बबल में आरसीबी के साथ थे, जिसके बाद वह दो महीने के लंबे दौरे के लिए सीधे ऑस्ट्रेलिया गए। ऑस्ट्रेलिया का दौरे के पूरा होने के बाद वह चेन्नई, अहमदाबाद और फिर पुणे में बायो-बबल में चले गए। इसके बाद आईपीएल शुरू होने से पहले 2 हफ्ते उन्हें घर पर समय बिताने के लिए कहा गया। लेकिन यहां भी वह अपनी प्रैक्टिस में बिजी थे।

89

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में किया था कमाल
इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले सुंदर ने अपने खेल से नया कीर्तिमान रचा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करके दिखाया। 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके इसी खेल को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फाइनल्स में जगह दी गई है।

99

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos