मंसूर अली खान पटौदी- 1961
मंसूर अली खान पटौदी की उम्र महज 20 साल की थी जब वे कार एक्सिडेंट का शिकार हुए। 1961 में मैक पटौदी अपने साथी क्रिकेटर रॉबिन वाटर के साथ कोलकाता के अपने होटल लौट रहे थे, तभी उनकी कार की भिड़ंत एक दूसरी कार से हो गई। तब शीशे का एक टुकड़ा पटौदी की दाईं आंख में बुरी तरह से लगा था जिसकी वजह से उनके आंखों की रोशनी जाती रही। हालांकि तब पटौदी ने 1 साल के भीतर ही रिकवर किया और भारतीय टीम की कप्तानी भी की।