स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में जब भी हम किसी दिग्गज खिलाड़ी का जिक्र करते हैं, तो सबसे पहले जहन में एक ही नाम आता है, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)। सचिन एक ऐसे महान क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, जिसे आजतक कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। उन्हीं में से एक है शतकों का महाशतक। जी हां, 16 मार्च 2012 को सचिन तेंदुलकर 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने थे। हालांकि 99वें शतक के बाद अपना 100वां शतक लगाने के लिए उन्हें पूरे 1 साल 4 दिन का इंतजार करना पड़ा था।