जानिए कौन है हार्दिक पांड्या की होने वाली दुल्हन, परफ्यूम का एड शूट करने आई और भारत में ही बस गई

नताशा ने फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था, फिल्म में उनपर 'हमरी अटरिया पे' आइटम सॉन्ग फिल्माया गया था। इस गाने में नताशा ने काफी बेहतरीन डांस किया लेकिन उनके काम को अधिक पहचान नहीं मिली।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2019 2:24 PM IST
19
जानिए कौन है हार्दिक पांड्या की होने वाली दुल्हन, परफ्यूम का एड शूट करने आई और भारत में ही बस गई
इसलिए हम नताशा से जुड़ी हर जानकारी लेकर आए हैं, सेरेबियन अभिनेत्री जल्द ही भारतीय बहू बनने वाली हैं। नताशा को अधिकतर लोग बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे' से जानते हैं। इस गाने के बाद ही नताशा अधिक सुर्खियों में आई थीं। हालांकि साल 2010 से वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन उनके काम को ज्यादा चर्चा नहीं मिली है।
29
नताशा स्टानकोविच की डेट अॉफ बर्थ- नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को हुआ है। नताशा स्टानकोविच की उम्र 27 साल है। नताशा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने सेरेबिया से ही हाईस्कूल की पढ़ाई की है। नताशा की हाइट 5.6 और वजन 56 किलो है। नताशा की आंखों का रंग काला है। 2010 में उन्होंने मिस स्पोर्ट्स अॉफ सेरेबिया का खिताब जीता।
39
नताशा हॉबीज वह एक कमाल की डांसर, एक्टर और सिंगर भी हैं। नताशा ने 3 साल की उम्र से डांस सीखा है और मॉर्डन बैलेट डांस स्कूल से उन्होंने करीब 17 साल डांस सीखा। नताशा को डांसिंग और सिंगिग का शौक है।
49
नताशा फेवरेट चीजें- नताशा को काला रंग पसंद, सलमान खान, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह उनके फेवरेट एक्टर्स हैं, सोनाक्षी सिन्हा और दीपिका उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं, उन्हें चाइनीज खाना पसंद हैं। ये चौंकाने वाली बात नहीं है कि नताशा का फेवरेट स्पोर्ट क्रिकेट है।
59
नताशा स्टानकोविच नेशनिलिटी- नताशा सेरेबियन अभिनेत्री हैं लेकिन अब वह लंबे समय से भारत में रह रही हैं। उनका जन्म, पालन-पोषण पढ़ाई सब सेरेबिया में हुआ है। वह भारत एक विज्ञापन की शूटिंग करने के लिए आई थीं और यहीं बस गईं।
69
नताशा फिल्मी करियर- विज्ञापनों में काम करने के बाद साल 2013 में नताशा ने अजय देवगन करीना कपूर की फिल्म सत्याग्रह से डेब्यू किया था। फिल्म में उनपर 'हमरी अटरिया पे' आइटम सॉन्ग फिल्माया गया था। इस गाने में नताशा ने काफी बेहतरीन डांस किया लेकिन उनके काम को अधिक पहचान नहीं मिली। इसके बाद वह साल 2014 में टीवी रियलिटी शो बिग सीजन 8 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं और अपने सेक्सी अंदाज और क्यूट स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया। फिर साल 2015 में वह बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से सुपरहिट हो गईं। फुकरे रिटर्नस में नताशा ने महबूबा रिक्रिएट सॉन्ग में काम किया लेकिन इससे उनके करियर पर खास असर नहीं पड़ा। हालांकि नताशा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड एंड सेक्सी फोटोज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।
79
टीवी एक्टर एली गोनी से अफेयर नताशा कई एक्टर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रही हैं। टीवी एली गोनी के साथ नताशा के अफेयर के चर्चा रहे हैं। दोनों को बहुत जगह साथ देखा गया। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिर नताशा टीवी रियलिटी शो नच बलिए में नजर आईं और यहां प्रियांक शर्मा के साथ उनके लव अफेयर के चर्चे रहे।
89
हार्दिक पांड्या के अफेयर- लंबे समय से हार्दिक और नताशा की डेटिंग की खबरें मीडिया में आ रही थीं। दोनों को कई जगह साथ देखा गया। यूं तो हार्दिक का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता रहा है लेकिन पांड्या के लिए नताशा की इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट से सारी पोल खोल दी। कंफर्म हो चुका है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं। फैशनेबल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सेक्सी नताशा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
99
बीमार पांड्या के लिए नताशा का लव नोट- हार्दिक बीते कुछ महीनों में पीठ दर्द के कारण हुई सर्जरी से परेशान हैं। वह अस्पताल में हैं। ऐसे में नताशा ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए एक लव नोट लिखा- ''सबसे मजबूत और खूबसूरत शख्स और मेरे सबसे अच्छे दोस्त के लिए, यह साल आपके लिए रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रहा, इस दौरान बहुत-सी शानदार चीजें आपके साथ हुईं, कुछ ऐसा भी हुआ, जो आपके लिए अच्छा नहीं था। बुरा वक्त आपको मजबूत बनाता है। आप हम सबके लिए इंसपिरेशन हैं और आप हमेशा एक विनर हैं। यूं ही चमकते रहो, मुस्कुराते रहो और मजबूत बनो, मैं हमेशा आपके साथ हूं और रहूंगी भगवान आपको जल्द ठीक कर दे।''
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos