अब माही के ट्रैक्टर खरीदने की असल वजह का खुलासा हो गया है। जी हां, माही के गैराज में शामिल स्वराज के ब्रांड न्यू ट्रैक्टर को खरीदने का मकसद बेहद खास है। दरअसल, माही अब क्रिकेट के अलावा खेती में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। इसी काम के लिए उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा है।