संन्यास को लेकर चल रही चर्चा
महेंद्र सिंह धोनी स्टार क्रिकेटर और दुनिया के सफलतम क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में, उनके संन्यास को लेकर चर्चा चलती रहती है। अभी हाल ही में उनके संन्यास की चर्चा चली थी, जिसका उनकी पत्नी साक्षी ने खंडन किया था। बहरहाल, धोनी ने अभी तक अपने संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।