हसीन ने छुपाई थी पहली शादी की बात
मोहम्मद शमी को बाद में पता चला कि हसीन की पहले भी शादी हो चुकी थी, जिसके बारे में उन्होंने बताया नहीं था। हसीन की पहली शादी पश्चिम बंगल के बीरभूम के रहने वाले सैफुद्दीन से हुई थी, जो स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। यह शादी साल 2002 में हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुईं। 2010 में उनक सैफुद्दीन से तलाक हो गया।