विराट कोहली या ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ब्रेट ली की नजर में कौन है बेस्ट प्लेयर?

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सर डॉन ब्रैडमैन जैसा महान बल्लेबाज जैसा बतलाया है। उन्होंने कहा कि स्मिथ के खेल को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे ब्रैडमैन की तरह महान बल्लेजबाज बनने की योग्यता रखते हैं। वहीं, उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी बेहतर खिलाड़ी बताया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2020 6:28 AM IST / Updated: May 27 2020, 12:06 PM IST

16
विराट कोहली या ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ब्रेट ली की नजर में कौन है बेस्ट प्लेयर?

इंस्टाग्राम चैट पर कर रहे थे बात
ब्रेट ली जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर प्रॉमी बांग्वा से इंस्टाग्राम चैट पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बांग्वा के सवालों के जवाब दिए। बांग्वा ने उनसे कोहली और स्मिथ की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किए।

26

क्या कहा ब्रेट ली ने
कोहली और स्मिथ की बल्लेबाजी की तुलना के सवाल पर  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि ये दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं। ली ने कहा कि कोहली की तकनीक काफी अच्छी है और करियर की शुरुआत में वे जो गलतियां करते थे, अब उन्हें दूर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोहली ने अब अपने ऑफ स्टम्प क्षेत्र के खेल को बेहतर कर लिया है। 

36

स्मिथ को बताया बेहतरीन बल्लेबाज
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर प्रॉमी बांग्वा से बातचीत के दौरान ब्रेट ली ने स्टीव स्मिथ को बेहतरीन बल्लेबाज बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के भीतर स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किया है। अब वे एकदम अलग तरह के बल्लेबाज हैं। ली ने कहा कि हाल में स्मिथ ने जैसा खेला है, वह उनके करियर में एक नई बात है।

46

कोहली और स्मिथ में किसे चुनेंगे
जब ब्रेट ली से पूछा गया कि वे कोहली और स्मिथ में से किसे चुनेंगे तो उन्होंने कहा कि इस वक्त मैं विराट कोहली के ऊपर स्टीव स्मिथ को जगह देना चाहूंगा। ली ने कहा कि जिस तरह स्मिथ ने खुद को बॉल टैम्परिंग विवाद से निकाला है, वह एक शानादार बात है। उन्होंने कहा कि स्मिथ संघर्ष के एक बड़े दौर से गुजरे हैं। 

56

कोहली को भी कम नहीं बताया
ब्रेट ली ने कोहली को भी कम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आगे मैं स्मिथ की जगह कोहली को चुन लूं। उन्होंने दोनों को महान खिलाड़ी बताया और कहा कि इनमें से किसी एक का चुनाव कर पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्मिथ उतने अच्छे बल्लेबाज बन सकते हैं, जितने कि सर डॉन ब्रैडमैन थे।    
 
 

66

स्मिथ और कोहली में कोई कम नहीं
ब्रेट ली ने कहा कि क्रिकेट में खिलाड़ियों की स्थिति कई बातों को लेकर बदलती रहती है। उनका कहना था कि स्मिथ और कोहली, दोनों में कोई एक-दूसरे से कम नहीं हैं और इन्होंने पहले से अपने खेल में सुधार किया है। अभी दुनिया में इनके जोड़ के बल्लेबाज कम ही हैं। इसलिए तुलना और चुनाव करना परिस्थितियों पर निर्भर करता है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos