क्रिकेट ही नहीं खूबसूरती में भी मिताली राज के सामने नहीं टिकती कोई क्रिकेटर, ये 10 तस्वीरें खुद हैं सबूत

Mithali Raj Retirement: टीम इंडिया की (वुमन) टीम की कैप्टन रहीं मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिताली ने बुधवार दोपहर इसकी घोषणा की। मिताली ने 23 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद आखिरकार संन्यास लेने का फैसल किया। 39 साल की मिताली राज ने 8 जून को सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने संन्यास की बात बताई। बता दें कि मिताली राज खूबसूरती में भी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 9:38 AM IST / Updated: Jun 08 2022, 03:11 PM IST

110
क्रिकेट ही नहीं खूबसूरती में भी मिताली राज के सामने नहीं टिकती कोई क्रिकेटर, ये 10 तस्वीरें खुद हैं सबूत

मिताली राज ने अपने नोट में लिखा- मैं एक छोटी बच्ची थी, जब मैंने नीली जर्सी पहनकर अपने देश को रिप्रेजेंट किया था। ये सफर बेहद लंबा रहा लेकिन पिछले 23 साल मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक रहा। 

210

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था। क्रिकेट खेलने के साथ ही उन्होंने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ली है। वो कई स्टेज शो कर चुकी हैं।  

310

बचपन में जब मिताली के भाई क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते थे, तो मौका पाकर मिताली गेंद को स्विंग करा देती थीं। उस वक्त क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने उन्हें नोटिस किया और कहा कि वो एक अच्छी क्रिकेटर बन सकती हैं। 

410

मिताली राज ने पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 1999 में खेला था। यह मैच मिल्टन कीनेस, आयरलैंड में हुआ था, जिसमें मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए थे। 

510

मिताली राज, टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि, उनका दोहरा शतक पहले मैच में नहीं बना था। 

610

मिताली राज को महिला क्रिकेट की तेंडुलकर कहा जाता है। मिताली राज ने अपने करियर में 232 वनडे मैच में 7805 रन बनाए हैं। 

710

मिताली एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन वाली वाली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली राज ने अपने करियर में 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 50.68 का है। 

810

2003 में मिताली राज को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। अप्रैल 2015 में वह विजडन इंडिया क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। इसी साल उन्हें 'पद्मश्री' से सम्मानित किया गया।

910

मिताली राज महज 17 साल की उम्र में टीम इंडिया में आ गई थीं। उनका पूरा नाम मिताली दोराई राज है। मिताली राज एक तमिल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।

1010

2005 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में मिताली की कप्तानी की वजह से टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची। इसके अलावा 2006 में इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर टेस्ट सिरीज में शिकस्त दी। 2006 में ही भारत ने एशिया कप भी जीता था। 

ये भी देखें : 

Mithali Raj retirement: लेडी सचिन का क्रिकेट को अलविदा, सभी फॉर्मट से मिताली राज ने लिया संन्यास

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos