पेपर के अलावा वेबसाइट्स पर भी भारतीय टीम छाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट cricket.com.au ने लिखा, 'भारतीय जोश! क्लासिक टेस्ट जीत के साथ गाबा में अजेय किला ढहा। भारत के विदेशी दौरों में से यह सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने मुश्किल हालात में जीत दर्ज कर ताज अपने नाम किया।'