टॉवल लपेटे नजर आए शमी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पांचवे दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। जिसमें मोहम्मद शमी ने शानदार बॉलिंग की। इसके साथ ही उनका फनी मोमेंट भी मैदान पर छाया रहा। बीजे वाटलिंग का विकेट लेने के बाद शमी बाउंड्री पर फील्डिंग करने गए, लेकिन इस दौरान उन्हें देख लोगों की हंसी छूट गई। दरअसल, वह मैदान पर ही टॉवल लपेटे नजर आए।