सुबह 4 बजे उठकर सचिन के साथ इस खेल में भिड़े सिक्सर किंग युवराज, जानें किसने किसको पछाड़ा

Published : Jun 23, 2021, 08:38 AM ISTUpdated : Jun 23, 2021, 09:22 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर तो हमने कई सारे क्रिकेटर्स की दोस्ती देखी है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो क्रिकेट से तो दूर हो गए हैं, लेकिन अपने साथ क्रिकटरों से नहीं। कुछ ऐसी ही दोस्ती है क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बीच। दोनों ने क्रिकेट के मैदान पर तो कई बार एक साथ चौके-छक्कों की बरसात की है, पर क्रिकेट से दूर होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी गोल्फ खेलने में मस्त हैं। दरअसल, युवराज ने हाल ही में अपनी और सचिन तेंदुलकर की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं दोनों की ये फोटो...

PREV
16
सुबह 4 बजे उठकर सचिन के साथ इस खेल में भिड़े सिक्सर किंग युवराज, जानें किसने किसको पछाड़ा

क्रिकेट छोड़ खेल रहे गोल्फ
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह  ने टीम के पूर्व साथी सचिन तेंदुलकर के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। हालांकि, इस बार दोनों क्रिकेट के मैदान के बजाय गोल्फ कोर्स में नजर आ रहे हैं। 

26

21 साल बाद युवी ने किया ये काम
मंगलवार को युवराज सिंह ने गोल्फ खेलती हुई जो फोटो शेयर की है, उसपर मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा कि, 'पिछली बार आपने (सचिन तेंदुलकर) मुझे 21 साल पहले सुबह 4 बजे जगाया था ! जब मेरा पहला शारजाह दौरा था। मुझे यकीन है कि इसका उपयोग किया गया। फन टाइम लव।'

36

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिएक्शन
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करने वालों में से थे। लारा ने लिखा, 'दो सिंगल फिगर हैंडीकैपर्स सावधान रहें कि वे आपको क्या बताते हैं कि उनकी बाधाएं हैं।' बता दें कि इन तस्वीरों में सचिन-युवराज के साथ ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर भी नजर आ रहे हैं।

46

वायरल हुई फोटो
क्रिकेट के इन दो दिग्गजों की फोटो को महज 17 घंटे में लगभग 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। किसी ने दोनों 'लीजेड' बताया, तो किसी ने लिखा- 'मेरे बचपन के हीरो।'

56

अक्सर गोल्फ खेलते है युवी-सचिन
इससे पहले भी कई बार सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को क्रिकेट छोड़ गोल्फ के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ते देखा है। लेकिन यहां भी सचिन गुरू और युवराज शिष्य होते हैं।

66

तेंदुलकर और युवराज की गहरी दोस्ती
सालों से सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों के बीच में एक ऐसा रिश्ता है जो दोस्ती की मिसाल कायम करता है। 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान जब खराब फॉर्म के बाद भी युवराज सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया तो चयनकर्ताओं का काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उसी खराब फॉर्म वाले युवी ने ऐसा जलवा बिखेरा कि वे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बने। फाइनल जीतते ही सचिन पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने सबसे पहले युवराज को गले लगाया, वह भी खुशी के आंसुओं के साथ। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।

Recommended Stories