टीम इंडिया में शामिल होने के होने के लिए तैयार था यह खिलाड़ी, वन डे टीम में संजू सैमसन को फिर नहीं मिली जगह

Published : Dec 28, 2022, 05:14 PM IST

Team India Sqad For Upcoming Series. अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 का विश्व कप जीताने वाला एक युवा खिलाड़ी की इंट्री टीम इंडिया में इस बार भी नहीं हो सकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले यश ढुल को आगामी टी20 सीरिज में भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता था, लेकिन उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई। दरअसल, 20 साल का युवा खिलाड़ी क्रिकेट सभी फॉर्मेट में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुका है, इसलिए यह उम्मीद की जा रही थी कि जल्दी ही इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं संजू सैमसन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है...  

PREV
15
टीम इंडिया में शामिल होने के होने के लिए तैयार था यह खिलाड़ी, वन डे टीम में संजू सैमसन को फिर नहीं मिली जगह

अंडर-19 टीम के कप्तान रहे यश
20 वर्षीय युवा बल्लेबाज यश ढुल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में ही अपनी काबिलियत दिखा दी थी। इसके बाद भी यश ने क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में रन बनाए हैं। चुस्त फील्डिंग के लिए भी यश जाने जाते हैं और इन्हीं खूबियों की वजह से उन्हें टीम में मौका मिल सकता था।

25

क्या हैं यश ढुल के रिकॉर्ड
रिकॉर्ड्स और परफार्मेंस की बात करें तो यश ने 8 टी20 मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन बनाए हैं। इन मैचों में यश के नाम कुल 3 हाफ सेंचुरीज हैं। इतना ही नहीं यश के बल्ले से 11 छक्के और 36 चौके निकले हैं जो उनके टैलेंट को बखूबी दर्शाता है।

 

35

लिस्ट ए में ठोंके 4 शतक 
यश ढुल की बल्लेबाजी सिर्फ टी20 तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक का फायदा लिस्ट ए के मैचों में भी देखने को मिला है। यश ने फर्स्ट क्लास के मैच में 60 से ज्यादा के औसत से कुल 939 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 4 बेजोड़ शतक भी निकले हैं।

45

विराट की जगह मिल सकता था मौका
आगामी 3 जनवरी से 15 जनवरी तक भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है। अंगूठे की चोट के कारण रोहित शर्मा पहले ही टीम से बाहर हैं और विराट कोहली ने भी छुट्टी की मांग की है। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली की जगह इस युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

55

संजू सैमसन को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया की आगामी सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है लेकिन वनडे टीम में एक बार फिर संजू सैमसन को जगह नहीं मिल पाई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर फैंस बेकाबू हो गए हैं। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। 

यह भी पढ़ें

IND VS SL Series: क्या यह भविष्य के टीम इंडिया की झलक है? इन 5 फैक्ट्स से समझें भारत की पूरी प्लानिंग
 

Recommended Stories