नवदीप सैनी से लेकर जोफरा आर्चर तक, 2019 में डेब्यू करने वाले ये खिलाड़ी बन सकते हैं स्टार
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी साल 2019 में भारत की सबसे बड़ी खोज रहे हैं। सैनी के अलावा भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने 2019 में भारत के लिए डेब्यी किया पर कुछ ही अपनी छाप छोड़ पाए। भारत के अलावा बाकी देशों के लिए भी बहुत सारे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया पर कुछ ही खिलाड़ियों ने अपने अंदर महान खिलाड़ी बनने की काबीलियत दिखाई है। हम आपको ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने 2019 में डेब्यू किया और भविष्य में बड़ा नाम बन सकते हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2019 10:15 PM / Updated: Dec 29 2019, 11:15 PM IST
2019 में डेब्यू करने वाले ये 10 खिलाड़ी भविष्य में बड़ा नाम बन सकते हैं।
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भारत की T-20 टीम में अपनी दावेदारी पेश की है। अगस्त के महीने में भारत के लिए अपना पहला T-20 खेलने वाले सैनी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और साल के अंत में वनडे टीम में भी अपनी जगह बना ली। सैनी ने अब तक 5 T-20 मैचों में 6 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.06 की रही है।
पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली ने भी अपने डेब्यू मैच के साथ ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। आबिद अपने पहले वनडे और पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। आबिद ने 2 टेस्ट मैच में 321 और 4 वनडे में 191 रन बनाए हैं।
निकोलस पूरन एक साल के अंदर ही वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बना चुके हैं। फरवरी में डेब्यू करने के बाद पूरन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ल्डकप में पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। पूरन ने 19 वनडे मैचों में 52 की औसत से 728 रन बनाए हैं।
एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका को उनकी जगह भरने की चिंता थी, लेकिन रासी वान डर डुसेन ने अपने टीम मैनेजमेंट की इस चिंता को काफी हद तक कम किया है। डिविलियर्स जैसा खिलाड़ी तो कभी भी क्रिकेट में दोबारा नहीं आ सकता, पर डुसेन ने भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। 2019 वर्ल्डकप में उन्होंने 62.20 के औसत से 311 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजों से भरी रही है, पर जोफरा आर्चर अलग ही किस्म के गेंदबाज हैं। उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के लिए ECB ने नियम भी बदले थे। अब आर्चर उनके इस फैसले को सही साबित कर रहे हैं। आर्चर ने 7 टेस्ट में 25, 14 वनडे में 13 और 1 T-20 में 2 विकेट झटके हैं।
भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल ने भी इस साल भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। गिल ने भारत के लिए 2 वनडे खेले पर सिर्फ 16 रन ही बना सके और टीम से बाहर हो गए। हालांकि गिल ने घरेलू स्तर पर और IPL में शानदार बल्लेबाजी की है। शुभमन जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शिवम दुबे ने भारतीय टीम में डेब्यू किया। हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय टीम में आए इस खिलाड़ी ने सभी को अपने खेल से प्रभावित किया। शिवम ने पहले तीन विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और फिर अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी का सबूत दिया। शिवम की बल्लेबाजी में युवराज की झलक दिखती है और वो भारतीय टीम का बड़ा सितारा बन सकते हैं।
भारत के खिलाफ T-20 सीरीज में नईम हसन को शाकिब की जगह शामिल किया गया था। नईम ने 3 मैचों की सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पहली T-20 जीत में भी नईम का अहम योगदान था। बांग्लादेश के लिए सिर्फ 3 T-20 मैच खेलने वाले नईम ने 47.67 के औसत से 143 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के लिए सिर्फ 3 टेस्ट खेलने वाले नसीम शाह अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपनी उम्र को लेकर चर्चा में रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नसीम ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट खेलकर नसीम ने 8 विकेट झटके हैं। नसीम से भी पाकिस्तान को खासी उम्मीदें हैं।
अफगानिस्तान के चाइनमैन गेंदबाज जहीर खान ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। जहीर ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट में 5 विकेट और एकमात्र वनडे मैच में 2 विकेट निकाले हैं।