जब कैंसर की बात सुन फूट-फूट कर रो पड़ा था ये खिलाड़ी, आज ऐसे लोगों के लिए करता हैं नेक काम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी किसी शानदार प्लेयर का ज्रिक होता है, तो उसमें युवराज सिंह (yuvraj singh) का नाम जरूर शामिल होता है। 12 दिसंबर को युवराज सिंह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी रहे है जो लगातार प्रदर्शन करते रहें, रिकॉर्ड तोड़ते रहें और अपने लिए 'लेजेंड' का टैग लगाते हैं। लेकिन इस खिलाड़ी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव भी आए। युवराज के लिए सबसे बुरा वक्त तब रहा, जब वह कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जंग लड़ रहे थे। युवी ने कैंसर से तो जंग जीत ली, लेकिन एक बार अपने मुश्किलों दिनों को याद करते हुए वो फफक कर रो भी पड़े थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2020 8:19 AM
110
जब कैंसर की बात सुन फूट-फूट कर रो पड़ा था ये खिलाड़ी, आज ऐसे लोगों के लिए करता हैं नेक काम

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्लेयर रहे युवराज सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज ने वैसे तो क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन लोगों के दिलों में उनकी जगह अब भी बरकरार है।

210

युवराज सिंह ने टीम इंडिया को टी-20 और वनडे वर्ल्डकप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें साल 2011 में वर्ल्डकप का बेस्ट खिलाड़ी भी घोषित किया गया। 2007 में आयोजित T20 World Cup में युवराज सिंह ने 12 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे। तब से उन्हें क्रिकेट मे सिक्सर किंग के नाम से भी पुकारा जाता है।

310

2011 विश्वकप के दौरान कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में उन्हें पता चल गया था लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया और खेलते रहे। उन्हें लगा की अब उनकी लाइफ खत्म हो जाएगी।

410

एक इंटव्यू के दौरान युवराज नें बताया था कि जब पहली बार मुझे बताया गया कि मुझे कैंसर है तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने सोचा कि आखिर मेरे जैसे युवा व्यक्ति को कैंसर कैसे हो सकता है। मैंने सोचा कि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हो सकता। मुझे यह महसूस करने में कुछ वक्त लगा कि मुझे कैंसर है।

510

हालांकि युवराज सिंह ने कैंसर जैसी बीमारी को मात दी। अमेरिका में इलाज कराने के बाद उन्होंने मैदान में धमाकेदार वापसी की।

610

साल 2013 में कैंसर डे के दिन युवराज अपनी जंग को याद करते हुए रो पड़े थे। इस दौरान उन्होंने अपना अनुभव बांटा, जिसमें कैंसर के रोगियों और इस बीमारी से बचने वालों ने इस बीमारी से संघर्ष के बारे में बताया।

710

कैंसर से लड़ने के बाद युवराज सिंह ने एक किताब 'द टेस्ट ऑफ माइ लाइफ' भी लिखी। जिसमें उन्होंने कैंसर से अपने संघर्ष की दास्तान को पेश किया है। इस किताब में उन्होंने बताया है कि कैंसर के कारण उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव हुए।

810

युवराज YouWeCan नाम से चैरिटी भी चलाते हैं। जो कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करने और लोगों के बीच कैंसर की जागरुकता फैलाने का काम करती है।

910

बता दें कि युवराज सिंह ने पिछले साल ही 10 जून को अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दोबारा खेलने का फैसला लिया है।
 

1010

युवराज के क्रिकेट करियर की बाद करें, तो उन्होंने कई जादुई करिश्मा किए हैं। 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन, 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1177 रन बनाए उनके नाम दर्ज है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos