इस आलीशान घर में बीतती है Yuvraj Singh की छुट्टियां, गोवा में है ये खूबसूरत Holiday Home, देखें Photos

Published : Aug 31, 2021, 02:02 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर हमने कई बार सिक्सर किंग युवराज सिंह (yuvraj singh) को चौकों-छक्कों की बरसात करते देखा है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी यह खिलाड़ी हमेशा सुर्खियों में रहते है। युवी पाजी अपनी लाइफ किसी राजा से कम नहीं जीते हैं। उनके हर स्टाइल, गाड़ी और यहां तक कि उनके घर को देखने के लिए फैंस हमेशा क्रेजी रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं युवराज सिंह के उस हॉलीडे होम (Holiday Home) की तस्वीरें जिसे उन्होंने गोवा (Goa) में खरीदा है। यह घर किसी सपने से कम नहीं है तो चलिए देखते है, इसकी इंसाइड फोटोज...

PREV
19
इस आलीशान घर में बीतती है Yuvraj Singh की छुट्टियां, गोवा में है ये खूबसूरत Holiday Home, देखें Photos

युवराज सिंह और हेजल कीच का यह घर गोवा में अरब सागर और चोपारा नदी के बीच चौराहे पर स्थित है। इस घर के चारों तरफ हरियाली के साथ ही समुंदर नजर दिखता है।

29

युवी का यह घर सन एस्टेट डेवलपर्स नितिन कटवानी ने बनाया है जबकि इंटीरियर की एक-एक बारीकी का काम मशहूर इंटीरियर डिजाइनर अरविंद डिसूजा ने किया है।

39

युवराज सिंह का यह घर ग्रीस देश के आलीशान घरों से मिलता है। इस खूबसूरत घर को वाइट और ब्लू कलर से पेंट किया हुआ है। इसके साथ ही सेंटोरिनी से प्रेरणा लेते हुए इसमें गोअन परंपरा की कई सारी चीजें भी देखने को मिलती हैं।

49

युवराज अक्सर अपने गोवा के ड्रीम हाउस में छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं और अपने परिवार के साथ यहां चिल करते हैं। उनकी कई सारी पार्टी और फ्रेंड्स की गेदरिंग भी इसी घर में होती है।

59

इस घर में एक बड़ा सा स्विमिंग पूल और स्विम अप बार भी है, जो युवराज सिंह की लग्जीरियस पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए एक परफेक्ट पार्टी प्लेस है। 

69

युवराज सिंह के घर के इंटीरियर की बात की जाए तो यहां दीवारों पर लाइट येलो और ब्लू कलर का रंग किया हुआ है। साथ ही लिविंग और डायनिंग एरिया में फ्लोरल प्रिंट से फर्नीचर्स बनाया गया है जो उनके इस पूरे घर को एक अलग और वाइब्रेंट लुक देते हैं।

79

यह देखिए युवराज सिंह के बैड रूम की तस्वीर, जो किसी सपनों के घर से कम नहीं है। यहां, बालकनी के बाहर समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, तो वहीं घर के अंदर बहुत ही लाइट और सटल कलर्स किए गए हैं साथ ही पर्दों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए यलो और ऑरेंज का शेड दिया गया है।

89

यहां पर हर कमरे से लेकर बाहर की डिजाइनिंग काफी अलग अंदाज में की गई है। घर की रूफ और सिलिंग्स भी काफी डिफरेंट है। युवराज का यह हॉलीडे होम हर सुविधा से लेस है।

99

बता दें कि 30 नवंबर 2016 को युवराज सिंह और हेजल कीच शादी के बंधन में बंधे थे। उनका वेडिंग रिसेप्शन इस शानदार विला में ही हुआ था।

Recommended Stories