यह देखिए युवराज सिंह के बैड रूम की तस्वीर, जो किसी सपनों के घर से कम नहीं है। यहां, बालकनी के बाहर समंदर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, तो वहीं घर के अंदर बहुत ही लाइट और सटल कलर्स किए गए हैं साथ ही पर्दों को वाइब्रेंट लुक देने के लिए यलो और ऑरेंज का शेड दिया गया है।