युवराज ने बोर्ड से यह रवैया बदलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, " जो भारत के लिए इतने लंबे समय के लिए खेलता है, मुश्किल स्थिति से गुजरा हो, आपको उसे निश्चित तौर पर सम्मान देना चाहिए। "
यहां युवराज अपने कैंसर के दौर की बात कर रहे। उन्हें कैंसर हुआ था और कीमोथैरिपी के दौरान उनकी एनर्जी लगातार खत्म हो रही थी। गंजापन भी बढ़ता जा रहा था। उदासी और अकेलापन भी घेर रहा था, पर उन्होंने इन सब चीजों पर जीत हासिल की। उन्होंने इसके बाद क्रिकेट में वापसी की थी।