आर्यवीर और वेदांत सहवाग
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग दो बेटों के पिता हैं। उनके पीते का नाम आर्यवीर और वेदांत है आर्यवीर का मतलब बहादुर होता है। वहीं वेदांत का मतलब शास्त्रों, आत्म बोध का वैदिक विधि, वेद, धर्मशास्त्र, परम सत्य, हिंदू दर्शन या परम ज्ञानी, सभी के राजा होता है।