धनश्री इस वीडियो में एक नर्स की ड्रेस में दिख रही हैं और जबरदस्त डांस कर रही हैं, धनश्री अलग-अलग स्टाइल के गानों पर अक्सर डांस करती हुई दिखती हैं। इस बार उन्होंने चुना देश के मशहूर रैपर बादशाह के गाने ‘ये लड़की पागल है’ को। इस गाने पर डांस करते हुए धनश्री ने अपने बेहतरीन डांस स्टेप्स की रेंज दिखाई और बता दिया कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर क्यों उनके वीडियो इतने हिट होते हैं।