चक दें गर्ल से पहले इस लड़की को डेट करता था ये दिग्गज बॉलर, फिर इस तरह राजकुमारी के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहें जहीर खान (Zaheer Khan) 7 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली से लेकर एमएस धोनी की कप्तानी तक, दुनिया में भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलने में अगर कोई खिलाड़ी शामिल रहा है तो वो जहीर थे। उन्होंने ना केवल अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया, बल्कि बैटिंग में भी अपने नाम को लोहा मनवाया। लेकिन कैसे ये खिलाड़ी एक राजघराने की राजकुमारी को दिल दे बैठा और शादी के लिए कैसे उन्हें पापड़ बेलने पड़े ? आइए हम आपको बताते हैं....

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2021 2:37 AM IST
110
चक दें गर्ल से पहले इस लड़की को डेट करता था ये दिग्गज बॉलर, फिर इस तरह राजकुमारी के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड

जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के सेरामपुर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। जहीर का परिवार उन्हें इंजीनियर बनते देखना चाहते थे। जहीर इस दिशा में आगे बढ़ चुके थे, लेकिन जहीर के क्रिकेट से लगाव और उनकी सफलता ने उनके पिता का दिल भी बदल दिया।
(Photo source- Google)

210

जहीर ने फिर इंजीनियरिंग छोड़ दी और क्रिकेट की ओर रुख किया। उनके पिता उन्हें 17 साल की उम्र में मुंबई ले गए जहां जहीर का प्रोफेशनल क्रिकेट करियर शुरू हुआ। 
(Photo source- Google)

310

उन्होंने साल 2000 में अपने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 14 सालों तक देश के लिए कई शानदार मैच खेलें। उनके नाम 92 टेस्ट मैच में 311 और 200 वनडे में 282 विकेट हैं। वह आईपीएल IPL की तीन टीमों- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। फिलहाल वह मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं।
(Photo source- Google)

410

जहीर खान की शादी 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस और चक दे गर्ल सागरिका घाटगे से हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय तक अफेयर चला। लेकिन सागरिका से पहले जहीर किसको डेट करते थे, आइए हम आपको बताते हैं...
(Photo source- Google)

510

दरअसल, सागरिका से पहले जहीर खान बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शेरवानी (Isha Sharvani) के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों की मुलाकात साल 2005 में एक प्रोग्राम में गई थी। इस प्रोग्राम में ईशा ने डांस किया था।
(Photo source- Google)

610

जहीर खान आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 के बाद ईशा से शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। उनके ब्रेकअप की वजह साफ नहीं हो पाई। लेकिन कुछ समय बाद उनका नाम सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ जोड़ा जाने लगा।
(Photo source- Google)

710

सागरिका घाटगे एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थी। वहीं, उनके पिता विजयेंद्र घाटगे हिंदी सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता रहे हैं।
(Photo source- Google)

810

सागरिका और जहीर की मुलाकात एक्टर अंगद बेदी ने करवाई थी। पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और 2017 में ही जहीर खान ने आईपीएल के दौरान सागरिका को प्रपोज कर दिया।
(Photo source- Google)

910

जहीर ने उनके पेरेंट्स को शादी के लिए मनाने के लिए बहुत ही शानदार मराठी बोली थी। सागरिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार में लोग खेल को बहुत पसंद करते हैं। ऊपर से जहीर खान बहुत अच्छी मराठी भी बोल लेते हैं, ऐसे में घरवालों ने ये रिश्ता कबूल कर लिया।
(Photo source- Google)

1010

इसके बाद दोनों ने गोवा में सगाई की और उसी साल 2017 में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और बाद में एक रिसेप्शन दिया गया था।
(Photo source- Google)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos