दिल्ली की जंग; रोड शो से पहले केजरीवाल को मां ने लगाया तिलक तो CM ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने निकले थे। पर रोड शो में देरी के चलते आज पर्चा नहीं भर पाए। कल यानि मंगलवार को दिल्ली सीएम अपना नामांकन दाखिल करेंगे। घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां और पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इस मौके पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता और बेटी भी मौजूद थीं। नामांकन से पहले केजरीवाल की मां ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाया और हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा।
Anuj Shukla | Published : Jan 20, 2020 7:45 AM IST / Updated: Jan 20 2020, 03:43 PM IST
केजरीवाल का रोड शो पंचकुइया मार्ग के जरिये कनॉट प्लेस के इनर सर्किल जाएगा और फिर बाबा खड़ग सिंह मार्ग से आउटर सर्किल पर आएगा। रोड शो का समापन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के नजदीक होगा। केजरीवाल जामनगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को दस वादों का ‘‘गारंटी कार्ड’’जारी किया जिसमें उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त सहित वादे किया।
केजरीवाल के रोड शो में आप कार्यकर्ताओं की जबर्दस्त भी थी। केजरीवाल के समर्थन में जगह जगह पोस्टर बैनर भी लगाए गए थे।
रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ परिवार और करीबी लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि केजरीवाल तीसरी बार विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं। इससे पहले उन्होंने 2013 और 2015 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने रविवार को दस वादों का ‘‘गारंटी कार्ड’’जारी किया जिसमें उन्होंने दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ला मार्शल की नियुक्त सहित वादे किया।