Published : Jan 20, 2020, 01:11 PM ISTUpdated : Jan 20, 2020, 01:31 PM IST
नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल का परिवार भी प्रचार-प्रसार में जुट गया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पूरा परिवार जिसमें बेटी, बेटा और उनकी पत्नी सुनिता केजरीवाल 'डोर टू डोर ' कैंपेन कर रहे हैं। रविवार की दोपहर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटे पुलकित केजरीवाल घर-घर जाकर जनता गारंटी कार्ड बांटते नजर आए। आइए तस्वीरों में देखते हैं कैसे केजरीवाल की बेटी हर्षिता हाथ जोड़ पिता के लिए वोट मांग रही हैं।
इस दौरान केजरीवाल की इंजीनियर बेटी हर्षिता काम से छुट्टी लेकर एक बार फिर पिता के लिए सड़कों और गलियों की धूल छान रही हैं।
28
दिल्ली सीएम नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन भरने के लिए घर से दही-मीठा खाकर निकले। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें केजलीवाल की मां उन्हें दही खिलाकर विदा कर रही हैं और वे मां के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं।
38
यहां केजरीवाल की बेटी हर्षिता पूरे परिवार के साथ 'डोर टू डोर ' कैंपेन में जुटी हैं। रविवार की दोपहर हर्षिता मां और भाई पुलकित के साथ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की अंसारी कॉलोनी में AAP का रिपोर्ट कार्ड बांटती दिखीं। परिवार ने घर-घर जाकर लोगों से पिता अरविंद केजरीवाल को वोट देने की अपील भी की।
48
हर्षिता हाथ जोड़कर जनता से पिता के लिए वोट करने की अपील करती दिखीं।
58
मीडिया से बातचीत में अरविंद की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा 'सरकार के 5 साल के कामकाज का रिपोर्ट लोगों तक पहुंचा रहे हैं। लोग बेहद सकारात्मक हैं और अरविंद केजरीवाल को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं।'
68
कैंपेन के दौरान सुनीता केजरीवाल के साथ सिर्फ दो AAP कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद रहती है। कैंपेन के दौरान लोग सुझाव और शिकायत भी बताते नजर आए। तमाम शिकायतों और सुझाव को एक डायरी में लिखा जा रहा है।
78
सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'ये चुनाव बहुत अहम है, हम लोगों को बता रहे हैं कि काफी काम होना बाकी है, दोबारा नहीं चुने जाएंगे तो काम रुक जाएंगे। लोग केजरीवाल सरकार की गवर्नेंस से बेहद खुश हैं।
88
वहीं लोग प्रदूषण और सफाई को लेकर लोगों को काफी चिंता है और सरकार अगले 5 साल में इस पर फोकस करेगी।' साथ ही मेनीफेस्टो के बारे में पूछने पर सुनीता केजरीवाल ने कहा कि 'लास्ट माइल कनेक्टिविटी को लेकर काफी काम चल रहा है।'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.