सुनील शेट्ठी की बेटी के साथ रैंप वॉक कर चुकी हैं ये बीजेपी नेता, साड़ी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे हर पार्टी के उम्मीदवार लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए कन्विंस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच हम आपको इस चुनाव के बड़े चेहरों की जिंदगी से जुड़े अनजाने पहलू बता रहे हैं। आज हम आपको बीजेपी नेता साजिया इल्मी के बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होगी। साजिया इल्मी बीजेपी नेता होने के साथ-साथ रैंप वॉक तक करती हैं। जी हां, पिछले साल उन्हें लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक में अपना ग्लैमरस अंदाज झलकाते देखा गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 9:44 AM / Updated: Jan 16 2020, 08:25 PM IST
17
सुनील शेट्ठी की बेटी के साथ रैंप वॉक कर चुकी हैं ये बीजेपी नेता, साड़ी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज
लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक में साजिया ने डिजाइनर राहुल और अनुष्का के कलेक्शन को प्रेजेंट किया।
27
डिजाइनर्स ने कलेक्शन का नाम जननी अंबा जगदंबा रखा था।
37
इसमें पारंपरिक हैंडलूम के कपड़ों को गलैमरस अंदाज में साजिया ने रैंप पर साझा किया था।
47
रैंप पर साजिया ने काली रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें सिल्वर रंग का बॉर्डर था।
57
इस दौरान उनके मेकअप की भी काफी तारीफ हुई थी। साजिया के इस अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा था।
67
इस रैंप वॉक में साजिया ने एक्ट्रेस आथिया शेट्ठी के साथ स्टेज शेयर किया था।
77
बता दें कि साजिया इल्मी ने पत्रकारिता के बाद आम आदमी पार्टी के साथ राजनितिक सफर की शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद उन्होने बीजेपी का दामन थाम लिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos