20 VIP सीट पर कौन हारा-कौन जीताः अलका लांबा की करारी हार, बंपर वोट से जीता आप नेता

Published : Feb 11, 2020, 07:59 AM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 07:04 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है। वहीं, भाजपा को पिछले चुनाव की तुलना में कुछ सीटों का फायदा हुआ है, हालांकि, यह इतना ज्यादा नहीं है कि पार्टी का 22 साल का वनवास खत्म हो सके। वहीं, इस चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा है। पार्टी 2015 की तरह ही इस बार भी एक भी सीट नहीं जीत पाई। उम्मीदवारों की बात करें तो नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के उम्मीदवार सुनील यादव को आसानी से हरा दिया। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कांटे की टक्कर के बीच जीत हासिल की है। वहीं, सुर्खियों में रहने वाल मॉडल टाउन सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को 10 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि आप उम्मीदवार आतिशी ने भी कड़े मुकाबले के बीच जीत हासिल की है। जानें 20 चर्चित सीटों के हाल...

PREV
119
20 VIP सीट पर कौन हारा-कौन जीताः अलका लांबा की करारी हार, बंपर वोट से जीता आप नेता
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के सुनील यादव को मात दी।
219
मनीष सिसोदिया भाजपा के रविनेगी से कड़े मुकाबले के बाद जीते।
319
आप से भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा 11 हजार वोट से हार गए।
419
भाजपा के विजेंद गुप्ता ने लगातार दूसरी बार इस सीट से जीत हासिल की।
519
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हार गए।
619
जीते।
719
प्रवेश वर्मा के चाचा भी चुनाव हार गए।
819
राघव चड्ढा चुनाव जीत गए।
919
मुकेश शर्मा हार गए।
1019
ओखला से कांग्रेस के परवेज हार गए।
1119
आरके पुरम से आप उम्मीदवार ने जीत हासिल की।
1219
राजीव बब्बर चुनाव हार गए।
1319
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी भी चुनाव हार गईं।
1419
कांग्रेस की अल्का लांबा अपनी जमानत तक नहीं बचा पाईं।
1519
जामिया में हिंसा के आरोपी अमानतुल्ला खान की सबसे बड़ी जीत रही।
1619
लवली को सिर्फ 20 हजार वोट मिले। वे चुनाव हार गए।
1719
अतिशी मर्लेना ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।
1819
मुंडका से आप प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
1919
भाजपा के तेजिंदर बग्गा हरिनगर सीट से हार गए।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories