Published : Jan 15, 2020, 11:42 AM ISTUpdated : Jan 15, 2020, 12:02 PM IST
नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 के तहत आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल लगातार चर्चाओं में हैं। इसी के मद्देनजर केजरीवाल की पारिवारिक जिंदगी पर भी नजर डाली जा रही है। दिल्ली का परिवार यूं तो साधारण जीवन बिताता है। पर उनके बच्चे पढ़ाई में टॉप कर चर्चाओं में रहे हैं। केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने 12वीं में 96.4 फीसदी मार्क्स लाकर पिता का नाम रोशन किया था। पुलकित न सिर्फ अच्छे स्टूडेंट हैं बल्कि वे राजनीति की भी बेहतरीन समझ रखते हैं।
पुलकित केजरीवाल बहन हर्षिता की तरह कम चर्चा में रहते हैं लेकिन अभी से उन्होंने पिता की राजनतिक विरासत को संभालना शुरू कर दिया है। वे पिता के नक्शे कदम पर आईआईडी खड़गपुर से इंजीनियर कर रहे हैं। आइए जानते हैं केजरीवाल के होनहार बेटे से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..............। (फाइल फोटो)
29
साल 2019 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें उसने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसके बाद पुलकित रातोरात चर्चा में आ गए। इस बात की जानकारी खुद पुलकित की मां सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट करके दी थी। (फाइल फोटो)
39
पुलकित केजरीवाल डीपीएस नोएडा का छात्र है। हालांकि बहन हर्षिता के जैसे पुलकित कभी ज्यादा चर्चाओं में नहीं रहे हैं। (फाइल फोटो)
49
केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। हर्षिता आईआईटी क्लियर कर इंजीनियर के तौर पर एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम कर रही हैं। (फाइल फोटो)
59
बहन की तरह पुलकित ने भी आईआईटी का एग्जाम क्लियर किया और आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की थी। पुलकित एग्जाम क्लियर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से कुछ डिमांड करने के कारण काफी चर्चा में आ गए थे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी ऐसी मांगे की थी उनकी सूझबूझ और राजनीतिक दृष्टिकोण को देख लोग हैरान रह गए थे। (फाइल फोटो)
69
पुलकित ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से फ्री में कोचिंग दी जा रही है, जो एक बड़ा कदम है। इस कोचिंग में अमीर और गरीब दोनों के बच्चे पढ़ सकते हैं। उसी तरह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एजुकेशन और हेल्थ पर जोर देने के लिए कहा है। (फाइल फोटो)
79
सरकार उन मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस करे जो जनता के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। पुलकित ने कहा कि एजुकेशन और हेल्थ पर सबसे ज्याद जोर देने की जरूरत है। पुलकित ने कहा कि हमें जापान की तरह सोचना चाहिए। (फाइल फोटो)
89
सीएम के बेटे ने कहा कि आधी जनता गरीब है उन्हें फैसिलिटीज़ नहीं मिल पा रही है तो फिर आप इंफ्रास्ट्रक्चर में पैसे खर्च करते रहिए। इसका फायदा जनता को नहीं मिलेगा, क्योंकि उनके पास बेसिक फैसिलिटी नहीं है। (फाइल फोटो)
99
पुलकित ने कहा कि मैं सरकार को ये कहना चाहता हूं कि आज का यूथ एक अच्छी एजुकेशन चाहता है और उसे जरूर मिलनी चाहिए। पुलिकत को किताबें पढ़ने के साथ-साथ स्पोर्ट में भी रूची है। हालांकि पिता अरविंद केजरीवाल को मदद करने के लिए वह लगातार राजनीति में भी सक्रिय रहने लगे हैं। (फाइल फोटो)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.