कभी न्यूज चैनल पर खबरें पढ़ता था यह डिप्टी सीएम, एक झटके में बदल गई इनकी किस्मत
नई दिल्ली. डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन भरने पहुंचे। मनीष पिछली बार की तरह इस बार भी ईस्ट दिल्ली की पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। पर्चा दाखिल करने जाते वक्त सिसोदिया ने गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा निकाली। सिसोदिया के साथ उनके आप समर्थक का पूरा हुजूम भी साथ चला। बुधवार को सिसोदिया ने ट्वीट किया कर अपने नामांकन भरने की खबर दी थी। दिल्ली उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने पत्रकार के रूप टीवी चैनलों पर बहसें की हैं और अब वो राजधानी की सत्ता संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं मनीष सिसोदिया कौन हैं और उनका राजनीतिक सफर से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें.......।
Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 11:21 AM / Updated: Jan 16 2020, 11:39 AM IST
5 जनवरी 1972 को जन्में मनीष सिसोदिया पिलखुवा हापुड़ जिले उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनक पिता का नाम धर्मपाल सिसोदिया है जो एक स्कूल टीचर रहे हैं। स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली में पत्रकारिता की डिग्री ली। उन्होंने भारतीय विद्या भवन से जन संचार में डिप्लोमा पूरा किया था।
1993 में सिसोदिया ने पत्रकार के तौर पर जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के लिए काम किया। साथ ही साथ यह परिवर्तन नामक एनजीओ में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर चुके हैं। (पत्रकारिता के समय सिसोदिया)
सिसोदिया ने ऑल इंडिया रेडियो के लिए 'जीरो अवर्स' नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी। सिसोदिया ने 2006 में पब्लिक कॉज़ रिसर्च नामक फाउंडेशन की स्थापना की।
मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है और उनका एक बेटा भी है। उसका नाम मीर सिसोदिया है।
बेटे को पढ़ाते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया।
इसके अलावा इन्होंने 2011 में अन्ना हजारे के 'भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत' जैसे आंदोलनों में भी भूमिका निभाई है। यह आम आदमी पार्टी के राजनीतिक संबंध समिति के सदस्य भी बने और दिसम्बर 2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधानसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए।
2015 मनीष सिसोदिया ने प्रतापगंज से चुनाव जीत कर 14 फरवरी पहली बार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 2013 सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नकुल भारद्वाज को हरा कर विधायक बनें। 2012 मनीष सिसोदिया ने अपने पुराने दोस्त अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर राजनीतिक दल-आम आदमी पार्टी (एएपी) का गठन किया।
अरविंद केजरीवाल के साथ सिसोदिया की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है। राजनीति में आने से पहले, वह अरविंद केजरीवाल को 12 सालों से जानते थे। दोनों आज दिल्ली की सत्ता पर काबिज हैं। (अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया की एक पुरानी फाइल फोटो)
मनीष सिसोदिया को किताबे पढ़ना, शतरंज खेलना और फिल्में देखना पसंद है। अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार साहब उनके फेवरेट एक्टर हैं। वे मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और किशोर कुमार का संगीत सुनते हैं।