Published : Feb 11, 2020, 08:52 AM ISTUpdated : Feb 11, 2020, 08:08 PM IST
नई दिल्ली. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस को हार मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के दोबारा सत्ता में आ गए हैं। केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की जनता का सपोर्ट पाने के लिए जी-जान से जुटे थे। इस बीच उनका परिवार भी दिल्ली चुनाव के दौरान लगातार चर्चा में रहा। उनकी पत्नी सुनीता ने भी पति के लिए सड़कों पर उतरकर जनता से वोट मांगे थे। सुनाती केजरीवाल घर की समस्याओं को अकेले सुलझाती हैं। आज हम आपको दिल्ली सीएम की पारिवारिक जिंदगी और घरेलू किस्सों से रूबरू करवाने वाले हैं। आइए जानते हैं देश की राजधानी के मुख्यमंत्री की पत्नी कैसी लाइफ जीती हैं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की लव मैरिज हुई है। दोनों का प्यार आईआरएस की ट्रेनिंग के दौरान परवान चढ़ा और बाद में शादी तक जा पहुंचा। 1994 में अरविंद और सुनीता ने शादी कर ली थी। मिसेज केजरीवाल ने पति न सिर्फ पारिवारिक जिंदगी बल्कि उनको समाज सेवा से लेकर राजनीति तक में काफी सपोर्ट किया है।
210
ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच कई बार मिलना-जुलना हुआ और फिर एक दिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें प्रपोज किया था और उन्होंने हां कह दिया फिर दोनों की शादी हो गई थी।
310
मिसेज केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान पति के लिए सड़कों पर निकलीं और जनता से वोट मांगे। उन्होने कहा कि ये पहली बार है जब वो वोट मांगने खुद गलियों में घूमी हैं। इस दौरान उनके दोनों बच्चे उनके साथ मौजूद रहे।
410
केजरीवाल ने साल 2015 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद सारी दुनिया को बताया था कि, सुनीता मेरी पत्नी हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं।
510
दोनों की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही, हालांकि मिसेज केजरीवाल मीडिया और लाइम लाइट से दूर ही रहती हैं।
610
दरअसल साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान जब केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ा था, तब सुनीता ने घर संभालने के लिए अपने अधिकारी पद से लंबी छुट्टी ले ली थी। उन्होंने 22 साल तक सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। उन्होंने बताया कि, पति को सपोर्ट करने और घर संभालने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया था।
710
अगर हम बात करें कि सुनीता को अरविंद केजरीवाल में क्या खूबी अच्छी लगी तो ये भी एक रोचक किस्सा है। दरअसल मिसेज केजरीवाल हमेशा से स्पष्टवादी और साफ दिल हमसफर चाहती थीं। इसलिए उन्हें केजरीवाल पसंद आए और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी की थी।
810
शादी के बाद भी मिसेज केजरीवाल काफी समय तक अधिकारी पद पर कार्यरत रहीं। मिसेज केजरीवाल का सपोर्ट ही है जो आज अरविंद केजरीवाल दिल्ली संभाल रहे हैं। वजह उनकी पत्नी का चट्टान बन खड़े रहना हैं, अकेले घर संभालना है।
910
शादी के बाद भी मिसेज केजरीवाल काफी समय तक अधिकारी पद पर कार्यरत रहीं। मिसेज केजरीवाल का सपोर्ट ही है जो आज अरविंद केजरीवाल दिल्ली संभाल रहे हैं। वजह उनकी पत्नी का चट्टान बन खड़े रहना हैं, अकेले घर संभालना है।
1010
मिसेज केजरीवाल से दिल्ली सीएम के दो बच्चे हैं, बेटी हर्षिता और पुलकित। दोनों ही काफी होनहार बच्चे हैं और उनकी बेटी इंजीनियर बन पिता का नाम रोशन कर चुकी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.