फिर जिंदा हो गया EVM का भूत; तिवारी के ट्वीट के बाद हड़कंप, 24 घंटे निगरानी करेंगे AAP कार्यकर्ता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर ईवीएम का भूत खड़ा हो गया है। शनिवार को मतदान के बाद एग्जिट पोल्स में केजरीवाल के नेतृत्व में बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी के सरकार की वापसी की संभावना जताई गई। मगर एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 6:09 AM IST
16
फिर जिंदा हो गया EVM का भूत; तिवारी के ट्वीट के बाद हड़कंप, 24 घंटे निगरानी करेंगे AAP कार्यकर्ता
शनिवार शाम को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आनन फानन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग की और कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी जहां चुनाव के बाद ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। यह कदम मंगलवार को मतगणना वाले दिन तक मशीनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उठाया गया है।
26
आप के एक पदाधिकारी ने बताया पीटीआई/भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ शनिवार रात बैठक की। बाद में आप नेता संजय सिंह ने कहा, पार्टी के कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे। आप नेताओं ने चुनाव आयोग से भी स्ट्रॉंग रूम की निगरानी करने को कहा है।
36
दरअसल, एग्जिट पोल्स से अलग बीजेपी नेताओं के दावे को लेकर आप को शंका है। आप पहले भी कई मर्तबा ईवीएम पर सवाल उठा चुकी है। पार्टी के एक नेता ने ईवीएम हैक करने का चैलेंज भी दिया था। पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि कैसे ईवीएम हैक किया जा सकता है। आप के अलावा कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी ईवीएम हैक होने का दावा किया था। और चुनाव को बैलेट पेपर से करवाने की मांग की थी। हालांकि चुनाव आयोग ने हैकिंग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
46
बताते चलें कि चुनाव कैम्पेन के दौरान अमित शाह ने भी 40 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी के जीत का दावा किया था। शनिवार को वोटिंग और एग्जिट पोल्स के अनुमान सामने आने के बाद मनोज तिवारी ने भी सर्वेक्षणों को नकार दिया और दावा किया कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतेगी।
56
मनोज तिवारी ने लिखा था, ये ट्वीट सेव करके रख लें। एग्जिट पोल फेल होंगे। बीजेपी 48 सीट जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी...कृपया ईवीएम पर आरोप मढ़ने का बहाना न ढूंढ़ें।
66
बताते चलें कि आप ने 2015 में दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी, जबकि बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं। कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। वैसे एग्जिट पोल्स में इस बार बीजेपी की हालत 2015 के मुक़ाबले बेहतर नजर आ रही है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos