राजनीतिक एड्स की हत्या करने का वक्त... विवादित बयान देने वाले नेताओं ने वोटिंग के दिन क्या कहा?

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनावी कैम्पेन के दौरान इस बार नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे शब्द बाण चलाए। क्या आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस; जबान फिसलने के मामले में सभी पार्टियों में विपक्षी को पछाड़ने की होड़ दिखी। शनिवार को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही दिल्ली चुनाव की एक प्रक्रिया पूरी हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 9:29 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 03:00 PM IST

17
राजनीतिक एड्स की हत्या करने का वक्त... विवादित बयान देने वाले नेताओं ने वोटिंग के दिन क्या कहा?
अब मंगलवार यानी 11 फरवरी को नतीजों पर सबकी नजर रहेगी। वैसे इस चुनाव में प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, योगी आदित्यनाथ और संजय मिश्रा के बयान पर काफी बवाल मचा। आइए आपको बताते हैं कि चुनाव के दिन इन नेताओं ने क्या कहा।
27
कभी अरविंद केजरीवाल का मित्र रहे कुमार विश्वास ने कैम्पेन के दौरान आप और दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमकर आलोचना की। मतदान के दिन किए ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा, "पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालों। वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एड्स आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है। निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।"
37
मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कैम्पेन के दौरान चुनाव को दिल्ली की सड़क पर हिंदुस्तान पाकिस्तान का मुक़ाबला करार दिया था। काफी बवाल मचा और चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी थमा दी। शनिवार को कपिल ने ट्वीट किया, "हेलो दिल्ली वालों, आज ये बताने का दिन हैं कि वो एक होकर वोट दे सकते हैं तो हम भी एक होकर वोट दे सकते हैं। आज ठोक के दे दो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत। घर घर भगवा छायेगा, राम राज्य तब आएगा। राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी। जय श्री राम।"
47
यूपी के मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में बीजेपी योगी आदित्यनाथ के कई बयान चर्चा में रहे। इनपर खूब विवाद भी हुए। (एक बयान ऊपर की फोटो में पढ़ सकते हैं।) हालांकि चुनाव के दिन योगी की भाषा काफी संयमित रही। चुनाव के दिन उन्होंने ट्वीट में लिखा, "नमस्कार दिल्ली। आज मतदान है। बदलाव के लिए वोट करें। विकास की गति देने वाली एवं जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें। वोट देना आपका सबसे अमूल्य अधिकार है। स्वयं वोट दें और अपने मित्रों, सगे-संबंधियों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें। जय हिंद।"
57
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही सरकारी ज़मीनों से सभी मस्जिद हटाने का बयान देने वाले प्रवेश वर्मा पर भी काफी बवाल मचा। 8 फरवरी को प्रवेश ने कई ट्वीट किए। बीजेपी सांसद ने एक ट्वीट में लिखा, "करो सिंहासन करो खाली कि आई राम की सेना। ऐसा उत्साह तो लोकसभा चुनाव में भी नहीं दिखा।"
67
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैम्पेन के दौरान एक सभा में गोली मारो... का नारा दिया था। इस पर जमकर बवाल मचा। हालांकि मतदान के दिन अनुराग ने दिल्ली चुनाव के लिए कोई ट्वीट नहीं किया।
77
कैम्पेन के दौरान योगी को मनोरोगी बताने वाले संजय सिंह ने मतदान के दिन कई ट्वीट किए। आम सांसद ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली की जनता से अपील है लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें अच्छी शिक्षा, चिकित्सा फ्री बिजली पानी की सुविधा के लिए वोट दें खुशहाल दिल्ली के लिए वोट दें।" एक दूसरे ट्वीट में कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, "दिल्ली का आम आदमी निकल पड़ा है अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के अपमान का जवाब देने। आयेगा_तो_केजरीवाल_ही।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos