महिलाएं जरूर वोट डालें...अरविंद केजरीवाल का मतदान के लिए अपील करना ऐसे पड़ गया भारी

नई दिल्ली. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे। उन्होंने तस्वीर भी पोस्ट की, लेकिन तस्वीर में उनकी बेटी नजर नहीं आई। एक ट्वीटर यूजर ने तस्वीर पर लिखा, हर्षिता कहां है। वह आपकी पार्टी की स्टार कम्पेनर थीं। केजरीवाल के एक और ट्वीट पर स्मृति ईरानी ने उन्हें आड़े हाथों लिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 11:55 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 05:32 PM IST

15
महिलाएं जरूर वोट डालें...अरविंद केजरीवाल का मतदान के लिए अपील करना ऐसे पड़ गया भारी
मतदान के बाद पोस्ट की गई फोटो में केजरीवाल के माता-पिता और पत्नी के साथ पहली बार वोट देने वाला बेटा भी है।
25
2017 में एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने पहली बार वोट डाला था। तब वोट देने के बाद की पारिवारिक तस्वीर सामने आई थी।
35
ट्विटर यूजर ने पूछा, बेटी हर्षिता कहां है?
45
वोट डालने जरूर जाइये : अरविंद केजरीवाल ने लिखा, सभी महिलाओं से खास अपील, जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं। पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।
55
"महिला विरोध केजरीवाल" : स्मृति ईरानी ने केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा, आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है? #महिलाविरोधीकेजरीवाल।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos